देश

भरतपुर : तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ सुभाष गर्ग का रुदावल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत : सोहन सिंह योगी की रिपोर्ट

रुदावल भरतपुर

रिपोर्ट, सोहनसिंह योगी

तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने रुदावल कस्बे के ढंडार बाले हनुमान मंदिर पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम मे भाग लिया मंत्री ने मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की एवं गोशाला पर कस्बेबासियो द्वारा सम्मान समारोह किया एवं चाँदी का मुकुट पहनाया मौके पर मौजूद लोगों ने क्षेत्र की समस्यायों के बारे मे अवगत कराते हुए हनुमान मंदिर से गेट तक सड़क का निर्माण, रुदावल को नगरपालिका का दर्जा दिलाने, तहसील बनाने एवं हनुमान गोशाला को जमीन आवंटित करबाने की मांग रखी लोगों ने बताया रुदावल से काफ़ी बड़ा क्षेत्र जुडा हुआ है यहां का पिंक पत्थर प्रसिद्ध है मंदिर को जाने बाले श्रद्धालु को आने जाने में परेशानी आती है मंत्री गर्ग ने सड़क निर्माण के लिए जिला कलेक्टर को दूरभाष पर अवगत कराकर डीएमआरटी से राशि स्वीकृत करने के निर्देश देते हुए शीघ्र ही मंदिर जाने वाले रास्ते का चौड़ाई करण करवाया जाएगा इस मौके पर भीमसिंह डायरेक्टर, पार्षद योगेंद्र, पूर्व सरपंच सुभाष कटारा, बृजेशगर्ग, विनोद सिंघल, मेवाराम बंसल, मीनल सिंगल, हिमांशु गुप्ता सहित काफ़ी लोग मौजूद रहे