देश

भाजपा का मतलब है – भागती जनता पार्टी : मनीष सिसोदिया

दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव एक बार फिर टाल दिया गया है. इसे लेकर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स करके बीजेपी पर निशाना साधा है.

इसके अलावा उन्होंने एक ट्वीट में भी बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है, ”बीजेपी पहले MCD चुनाव से भागी… जनता ने चुनाव में हरा दिया तो अब मेयर चुनाव से भाग रहे हैं.”

उन्होंने इसी ट्वीट में आगे लिखा, ”भाजपा का मतलब है- भागती जनता पार्टी.”

Manish Sisodia
@msisodia

बीजेपी पहले MCD चुनाव से भागी … जनता ने चुनाव में हरा दिया तो अब मेयर चुनाव से भाग रहे है।

भाजपा का मतलब है – भागती जनता पार्टी

https://twitter.com/i/broadcasts/1jMKgLrQLdAGL

हालांकि एमसीडी का सदन स्थगित हो जाने के बाद भी आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने वहां से जाने से इनकार कर दिया है.

वे लोग अब भी वहां बैठे हुए हैं. उनकी मांग है कि मेयर के लिए मतदान कराया जाए.

इससे पहले मंगलवार को राजधानी के सिविक सेंटर में हुई सदन की बैठक हुई. लेकिन सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद हुए भारी शोर शराबे के कारण अनिश्चित काल तक के लिए टाल दी गई.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने शोरशराबा शुरू कर दिया. बीजेपी के सदस्य तो सदन की कार्यवाही का बॉयकॉट करते हुए बाहर चले गए.