देश

भादसोड़ा कस्बें मे 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया!!वीडियो!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ के साथ मनाया

भादसोड़ा कस्बें मे 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच शंभू सुथार ने ध्वजारोहण किया कार्यक्रम के अध्यक्षता संस्था प्रधान शंकर लाल जाट ने की कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गोविंद सोनी पंचायत समिति सदस्य मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष बाबूलाल ओझा पूर्व ऐसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष बाबूलाल खटीक रोशन लाल बोहरा थे कार्यक्रम मां सरस्वती दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की साथ झण्डा रोहण व ही परेड की सलामी ग्राम पंचायत सरपंच शंभू सुथार ने ली एवं सभी विद्यालय के बालक बालिकाओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए एम देश भक्ति के गीतों पर बालक बालिकाओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए

सभी विद्यालय के बालक बालिकाओं ने पीटी परेड में भाग लिया साथ ग्राम पंचायत सरपंच सुथार ने अपने उद्बोधन में कहा है कि इस मंच पर सभी पार्टी वक्ताओं को कोई राजनीतिक नहीं होनी चाहिए और सभी को साथ मिलकर कस्बे का विकास कराना चाहिए भाजपा के पूर्व ऐसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में काहे की किसी भी पार्टी के पदाधिकारी हो तो इस मंच पर किसी प्रकार राजनीतिज्ञ नहीं होनी चाहिए और सबको मिलकर विकास में सभा गीता निभानी चाहिए और आदर्श विद्या निकेतन के लिए एक कमरा बनाने की घोषणा की वह महात्मा गांधी विद्यालय की जिला स्तरीय व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयन होने पर 19 बालक बालिकाओं को ट्रैक सूट देने की घोषणा की साथी सांवलिया मंदिर कमेटी की ओर से दसवीं बोर्ड में कुछ चलाने वाले चार बालक को को एवं 12वीं क्लास बोर्ड की परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले को मंदिर कमेटी की ओर से 12 बालक बालिकाओं को 3000 रूपयें के चेक प्रदान किए गए सभी बालकों बालिकाओं को 8 व्यक्तियों की तरफ से नूतन ओझा कमलेश तलेसरा लोकेश चंडालिया गोविन्द रामलाल सुथार रुपेश खटीक खटीक मोहम्मद संतोष खटीक व्यक्तियों ने सभी भोजन बालको बालिकाओं भोजन दिया गया कार्यकम का आभार संस्था प्रधान ने किया कार्यक्रम का संचालन माणक मल जारोली ने किया गया