देश

#भारतीय ट्रायबल पार्टी की ओर से ज़िला कलेक्टर बांसवाड़ा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया : #राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

भारतीय ट्रायबल पार्टी की ओर से जिला कलेक्टर बांसवाड़ा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें राजस्थान सरकार के द्वारा पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित नए जि बसलों एवं संभागों के गठन हेतु सेवानिवृत्त आईएएस राम लुभाया कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर बांसवाड़ा जिले को नए संभाग चित्तौड़गढ़ में मिलाया जा रहा है जिसकी बांसवाड़ा से दूरी 215 किलोमीटर है तथा बांसवाड़ा से उदयपुर की दूरी 172 किलोमीटर है आमजन की दूरी को देखते हुए बांसवाड़ा जिले को संभाग मुख्यालय बनाया जावे जिसमें डूंगरपुर प्रतापगढ़ और कुशलगढ़ को जिला बनाकर सम्मिलित किया जावे

यह की कुशलगढ़ से बांसवाड़ा की दूरी 54 किलोमीटर है कुशलगढ़ उपखंड की अंतिम सीमाएं मध्यप्रदेश और गुजरात से मिलती है सीमाओं से कई सुदूरवर्ती गांव सटे हुए हैं जिन की दूरी जिला मुख्यालय बांसवाड़ा से 150 किलोमीटर से अधिक है तथा भौगोलिक परिस्थितियां भी विषम प्रकार की है जिससे आमजन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है

उक्त मांग को लेकर भारतीय ट्रायबल पार्टी मांग करती है की बांसवाड़ा को संभाग और कुशलगढ़ को जिला बनाया जावे ज्ञापन देते समय उपस्थित बीटीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई, जिला अध्यक्ष देवसन मावी, सज्जनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मानसिंह डामोर, युवा जिला अध्यक्ष दिनेश खाट, कुशलगढ़ युवा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल डिंडोर, जिला प्रवक्ता रामचंद्र मईडा, जिला प्रभारी डॉक्टर एल सी मईडा आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए।