देश

भारत ने मध्यम दूरी तक मार करने वाली ‘अग्नि-प्राइम’ मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

भारत ने मध्यम दूरी तक मार करने वाली अग्नि शृंखला के उन्नत संस्करण ‘अग्नि-प्राइम’ (अग्नि-पी) मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है.

अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार सुबह पौने 10 बजे ओडिशा तट पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से इस बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया,जो कि सफल रहा.

बताया गया है कि परीक्षण उड़ान के दौरान मिसाइल ने अपना अधिकतम रेंज हासिल किया और परीक्षण के सारे लक्ष्य पा लिए गए.

उन्होंने बताया है कि विभिन्न स्रोतों से हासिल आंकड़ों के आधार पर इस मिसाइल की सफलता को प्रमाणित कर लिया गया है.

ANI
·
21 अक्तू॰ 2022
@ANI
·
Agni Prime New Generation Ballistic Missile was today successfully testfired by India off the coast of Odisha at around 0945 hrs: Defence officials

ANI
@ANI
·
During the test flight, the missile travelled the maximum range and all test objectives were successfully met. With this third consecutive successful flight test of the Agni Prime missile, the accuracy and reliability of the system has been established: Defence officials

उनके अनुसार, अग्नि प्राइम मिसाइल के इस लगातार तीसरे सफल परीक्षण से इस प्रणाली की सटीकता और विश्वसनीयता स्थापित हुई है.

अग्नि-प्राइम मिसाइल की ख़ासियतें

डीआरडीओ द्वारा विकसित दो स्टेज और दो इंजन वाला यह मिसाइल क़रीब 11,000 किलो का होता है. यह 1.5 से 3 टन का वारहेड ढोने में सक्षम है. वहीं यह 1,000 से 2,000 किलोमीटर के बीच मार कर सकता है.

इस मिसाइल की ख़ासियत है कि इसे सड़क मार्ग के जरिए भी एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाया जा सकता है. इसमें ठोस ईंधन का इस्तेमाल होता है.