देश

“भारत में फैली नफरत की आग को मोहब्बत के पानी से बुझाइये” :मौलाना ख़ालिद सैफुल्लाह रहमानी

नई दिल्ली: भारत में पिछले कई सालों से नफरत बड़ी तेजी से फैल रही है,जिसके कारण भारत के सद्भाव और सांप्रदायिक सौहार्द को बड़ा नुकसान पहुंचा है,जिससे मनावतावादी और शाँति प्रिये भारतवासियों को बड़ा दुःख पहुंच रहा है और भारतीय राजनेताओं की भड़काऊ बयानबाजियों से उनकी आत्मा दुःखी है,भारत सर्व धर्म सम्मान का देश है जिसमें हर किसी धर्म के मानने वालों को अपने धर्म की मान्यताओं के अनुसार चलने और उनका पालन करने की पूरी आजादी है,लेकिन कुछ दिनों से धर्म के आधार पर भारत के सद्भाव शाँति प्रेम को टुकटे टुकटे किया जारहा है।

इसी बीच बड़ा ही अच्छा ब्यान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय सचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह की और से आया है जिसने भारत को नई साँसे और ऑक्सीजन देने का काम किया है।मौलाना ने भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित मदरसे अशरफ़ उल उलूम कनहवाँ के शताब्दी समारोह के अवसर पर हज़ारों की संख्या में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भले ही भारत में नफरत तेज़ी से फैल रही है,और मुसलमानों के खिलाफ साज़िशें होरही हैं,लेकिन मैं आज इस अवसर पर आप लोगों से एक बात कहना चाहूँगा जैसे आग को आग से नही बुझाया जासकता है,उसी तरह नफरत का मुक़ाबला नफरत मुमकिन नही है।

मौलाना ख़ालिद सैफ़ुल्लाह रहमानी ने कहा कि हमें आपसी भाईचारे सद्भाव सौहार्द के द्वारा शाँति और अहिंसा के पथ पर चलकर नफरत का सफाया करके देश की तस्वीर बदलनी होगी,और इस भारत वासियों का रिश्ता क़ुरआन से मज़बूती के साथ जोड़ना होगा ताकि दुनिया को पता चल जाये कि क़ुरआन सिर्फ मुसलमानों की हिदायत की किताब नही है बल्कि पूरी दुनिया के लोगों के लिए अल्लाह ने इसको नाज़िला किया है।

मौलाना रहमानी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि जो लोग भारत में नफरत फैला रहे हैं और इसको हिन्दू राष्ट्र बनाने की फिक्र में हैं वो कभी कामयाब नही होंगे,क्योंकि भारत वासियों की रगों में एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करने वालों का लहू दौड़ रहा है जो भारत के लोकतंत्र की हत्या होते देखकर कभी खामोश नही बैठेगा।

मदरसे के इस शताब्दी अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में सीताराम यादव मौजूद रहे तथा विधायक सीतामढ़ी सुनील कुशवाहा,रंजू गुप्ता,मौलाना खालिद ग़ाज़ीपुरी,मौलाना मुफ़्ती उमर आबिदीन,मौलाना सुफियान क़ासमी आदि ने भी अपने विचार प्रकट किये।