देश

मंडावर में रुकी आगरा फ़ोर्ट-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस, विधायक हुडला सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झंडी!!वीडियो!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

ख़बर राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान,

*मंडावर में रुकी आगरा फोर्ट अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस

विधायक हुडला सहित अन्य जन प्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झंडी*

करौली/मंडावर के लिए 63 करोड़ रूपये के विकास कार्यो की घोषणा जल्द ही
बदलेगी मंडावर अस्पताल सहित डाक बंगले की रंगत आज का दिन मंडावर के इतिहास में एक स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा जब महवा के सर्व समाजी विधायक डॉक्टर ओम प्रकाश हुडला के सतत् प्रयासों और अनगिनत रेल मंत्री जी से मुलाकातों के बाद महवा विधानसभा क्षेत्र के लोगो के लिए आज जब आगरा फोर्ट अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस रुकी तो एक सपना सच हो गया| इस दौरान महवा विधायक ओम प्रकाश हुडला ने आगरा फोर्ट अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और उत्तर मध्य रेलवे द्वारा मंडावर महवा रोड रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और वहां मौजूद लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की आज लोगो का एक सपना पूरा हो रहा हैं और यह सब आपके आशीर्वाद का ही परिणाम हैं और जल्द ही आने वाले 5 दिसम्बर को मंडावर की जनता के लिए 63 करोड़ की सौगात दी जाएगी उन्होंने कहा की इसमें 50 करोड़ की लागत की सड़क एस.एच.78 अलवर बार्डर से वाया गढ़ हिम्मत सिंह, भूडा मोड़, मंडावर, हिंगोटा, बालाहेडा, कोठीन, निहालपुरा चोराहे तक 10 मीटर चौडाईकरण नवीन सड़क,40 लाख डाक बंगला का पुनरुद्धार,250 लाख रूपये की लागत से सार्वजानिक निर्माण विभाग के कार्य जिनमे सड़क बीच का बास, लच्छी दास मंदिर से सेडूराम मंदिर, कांधला ढाणी से पी.डी मीना आई पी एस तक, सतानंद कॉलोनी से आगरा फाटक से रीन्द्ली वाया निर्गुण दरबार, पाखर रोड से पांच पौंधा की ओर, मंडावर बायपास से डॉक्टर किशोरी के मकान से अजय नगर होते हुए बल्ला सैनी यादराम सैनी के मकान तक ,साथ ही 300 लाख रूपये की लागत से नवीन ओपीडी सेण्टर, 450 लाख रूपये की लागत से कॉलेज भवन, इसके साथ ही 250 लाख की लागत से सीसीटीवी कैमरा मंडावर के हर गली चौहारे तक तथा 5 करोड़ की लागत से लाइटिंग की व्यवस्था मंडावर के हर गली में तथा 25 करोड़ की लागत से हर गली में शुद्ध पेयजल पहुचाने का प्रस्ताव भी राज्य सरकार को भेज दिया गया जिससे जल्द कार्य शुरू होने की उम्मीद जताई | इससे पूर्व महवा विधायक का मंडावर में जोरदार स्वागत किया गया और लोगो ने अपने विधायक का मंडावर में ट्रेन रुकवाने के लिए भी आभार जताया |