उत्तर प्रदेश राज्य

मध्यप्रदेश के उज्जैन में तेज़ बारिश और आंधी के चलते महाकाल लोक में स्थापित मूर्तियां गिर कर टूट गईं!

मध्यप्रदेश के उज्जैन में रविवार शाम को तेज़ बारिश और आंधी के चलते महाकाल लोक में स्थापित कई मूर्तियां गिर कर टूट गईं.

जानकारी के मुताबिक़, वहां पर स्थापित सप्त ऋषियों की 7 में से 6 मूर्तियां गिर गई हैं. वहीं उस वक़्त मौजूद श्रद्धालु भी हादसे में बाल-बाल बचे.

पिछले साल 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के नए परिसर ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण किया था.

विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि घटिया निर्माण की वजह से यह स्थिति पैदा हुई है.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि जब कांग्रेस सरकार थी तब महाकाल मंदिर परिसर के भव्य निर्माण का संकल्प लिया गया था, लेकिन ये कल्पना भी नहीं की गई थी कि बाद की सरकार महाकाल लोक के निर्माण में भी गंभीर अनियमितता करेगी.

कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने मीडिया को बताया है कि तेज़ बारिश और आंधी के चलते यह स्थिती पैदा हुई. अभी इनकी देखरेख का काम इसको बनाने वाली कंपनी के पास ही है जो इसे फिर से लगाएंगी.

अधिकारियों ने कहा है कि इस मामले में जांच की जाएगी. फिलहाल महाकाल लोक को बंद किया गया है.