मध्य प्रदेश राज्य

मध्य प्रदेश : रतलाम ज़िले में हनुमान की मूर्ति के सामने बॅाडी बिल्डिंग की प्रतियोगिता को लेकर विवाद खड़ा हो गया!

मध्य प्रदेश के रतलाम ज़िले में जूनियर बॅाडी बिल्डिंग की एक प्रतियोगिता को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

रविवार को हुए इस कार्यक्रम में हनुमान जी की मूर्ति के सामने महिला बॉडी बिल्डरों ने जो कपड़े पहने थे, उसे लेकर ये विवाद हुआ है.

कांग्रेस ने भाजपा पर अश्लीलता परोसने का आरोप लगाया है.

ये कार्यक्रम रतलाम महापौर प्रह्लाद पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया था. प्रह्लाद पटेल भाजपा से ताअल्लुक रखते हैं. इस कार्यक्रम के वीडियो वायरल हो रहे हैं.

कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने इस पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि भाजपा बार-बार हिंदुओं का अपमान क्यों करती है?

गुप्ता ने यह भी कहा कि “रतलाम महापौर के मुख्य आतिथ्य में भगवान हनुमान जी की मूर्ति रखकर अश्लील प्रदर्शन वह भी मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के मौके पर. सनातन संस्कृति को बेच खाने वाले इस नेता पर क्या कार्रवाई होगी शिवराज जी?”

वहीं, महापौर प्रह्लाद पटेल ने अपने बचाव में कहा कि कांग्रेस नेताओं को अपनी आत्मा और सोच को गंगाजल से धोना चाहिए.

उन्होंने कहा, “कार्यक्रम में सभी लोगों को बॉडी बिल्डर के मसल्स नजर आ रहे थे, लेकिन कुछ चुनिंदा लोगों को अश्लीलता नजर आ रही थी. क्या हनुमान जी माताओं और बहनों के देवता नहीं हैं.”