देश

मवेशियों पर इन दिनों लम्पी वायरस का क़हर जारी, एक दुसरे की टांग खिंचाई में व्यस्त भाजपा-कांग्रेस : राजस्थान, धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से

धर्मेन्द्र सोनी
==============
·
(कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से)

एक दुसरे की टांग खिंचाई में व्यस्त भाजपा-कांग्रेस के नेता लम्पी वायरस को ख़त्म करने की क्यों नहीं करते पहल
मुक बधीर मवेशियों पर इन दिनों लम्पी वायरस का कहर जारी है, बांसवाड़ा जिले सहित गुजरात, मध्यप्रदेश में भी लम्पी वायरस पुरी तरह अपने पेर फेला चुका है इन राज्यों में गाय बेल के बाद भेसो में व अब राजस्थान में हिरणों के लम्पी वायरस के फैलने की खबरों ने धरती पुत्रों को सक्ते में डाल दिया है मेहनत मजदूरी कर अपने खुन पसिने की गाडी कमाई से पशु धन खरिदा ताकी बेलो से गरीब धरती पुत्र अपनी खेती कर सके, वहीं धर्ती पुत्रों ने गाय व भेसो को अपने घरो में इसलिए पाला की इन से दुद दही छाछ मख्न् धी बनाकर अपनी आय को बडावा दे सके, और धरती पुत्र खुशहाल जीवन बिता सके लेकिन आज का धरती पुत्र मवेशियों में लम्पी वायरस के चलते खासा चिन्तित दिखाई देता नजर आ रहा है केन्द्र की मोदी सरकार व राजस्थान की गहलोत सरकार इस वायरस को लेखर एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में व्यस्त हैं पर कोई ठोस कदम उठाने में आगे आकर पहल क्यों नहीं करते ! सरकारें दोनों चाहें तो कोरोना की तरह अभियान चलाकर इस लम्पी वायरस को जल्द खत्म कर सक्ती है,मगर सत्ता के सिंहासन पर विराजमान ये राजनेता सिर्फ और सिर्फ एक दुसरे पर ठिकरा फोड़ कर अपना काम चला रहें हैं भले ही देश प्रदेश का गरीब धरती पुत्र इस लम्पी वायरस से अपने पशु धन का खात्मा होने का दर्ज तो महसूस कर रहा है लेकिन दुर्भाग्य की बात है की सत्ता पर काबिज राजनेता गरीब धरती पुत्रों की और ध्यान क्यों नहीं देते, दोनों राजनीतिक दलों को एक एसा कदम उठाना चाहिए की लम्पी वायरस के कहर से सब को निजात मिल सके, देखना यह होगा कि देश में फेले लम्पी वायरस को लेकर दोनों सरकारें क्या कदम उठाती हैं यह तो वक्त ही बताएगा!