कश्मीर राज्य

महबूबा मुफ़्ती ने जम्मू में क्षेत्र की डेमोग्राफ़ी और डोगरा समुदाय का मुद्दा उठाया!

जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने आज जम्मू में क्षेत्र की डेमोग्राफ़ी और डोगरा समुदाय का मुद्दा उठाया.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीडीपी चीफ़ ने एक जनसभा में पूछा कि “डोगरा लोग कहां हैं? हमारे लेफ्टिनेंट गवर्नर डोगरा समुदाय के क्यों नहीं हैं? पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक जैसे महत्वपूर्ण पद डोगरा समुदाय के लोगों को क्यों नहीं दिए जा रहे हैं?”

ANI
@ANI
Jammu’s demography has changed. Where are the Dogras? Why isn’t our Governor (LG) from the Dogra community? Why aren’t those at important posts like DG and SP from the Dogra community?: PDP Chief & former CM Mehbooba Mufti at Jammu

ANI_HindiNews
·
19 फ़र॰ 2023
@AHindinews
मैं जम्मू के लोगों से कहना चाहूंगी कि अगर उन्हें लगता है कि ये(BJP) मुसलमानों के पीछे पड़े हैं तो आप इस ख़ाब से बाहर निकल जाइए। ये कोई राष्ट्र नहीं बनाना चाहते ये बस BJP राष्ट्र बनाना चाहते हैं: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, जम्मू

ANI_HindiNews
@AHindinews
जो इनके साथ रहेगा वो ठीक है लेकिन जो इनके साथ नहीं रहेगा उसकी हालत ये मुसलमानों से भी बदतर कर देंगे। जिन्हें लगता है ये उनकी जमात है, ये उनकी नहीं संघ, गोडसे की जमात है। ये वो जमात है जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई में कोई हिस्सा नहीं लिया: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, जम्मू

उन्होंने कहा, “मैं जम्मू के लोगों से कहना चाहूंगी कि अगर उन्हें लगता है कि ये (बीजेपी) मुसलमानों के पीछे पड़े हैं तो आप इस ख़ाब से बाहर निकल जाइए. ये कोई राष्ट्र नहीं बनाना चाहते ये बस बीजेपी राष्ट्र बनाना चाहते हैं.”

महबूबा मुफ़्ती ने आगे कहा, “जो इनके साथ रहेगा वो ठीक है लेकिन जो इनके साथ नहीं रहेगा उसकी हालत ये मुसलमानों से भी बदतर कर देंगे. जिन्हें लगता है ये उनकी जमात है, ये उनकी नहीं संघ, गोडसे की जमात है। ये वो जमात है जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई में कोई हिस्सा नहीं लिया.”