देश

माँ भारती के लाल एसआई जय भगवान शर्मा ₹6000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए!

Ravi Press
==============
थाना पिहोवा के एसआई जय भगवान शर्मा ₹6000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए विजिलेंस टीम द्वारा पत्रकार सुनील वत्स (Detail awaited)


Ravi Press
============
जिला में 18 लाख 93 हजार 538 व्यक्ति करवा चुके हैं कोविड-19 वैक्सीनेशन–जिला में कोरोना का 1 केस एक्टिव : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल
कैथल, 27 सितम्बर ( ) डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि मंगलवार को कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है, जबकि 1 व्यक्ति कोरोना से ठीक हुए हैं। अब जिला में कोरोना संक्रमण का 1 केस एक्टिव हैं, जिसका ईलाज होम आईसोलेशन में चल रहा है। आम जन कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी कोविड-19 की हिदायतों की निरंतर पालना करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि जिले में 15 हजार 194 कोरोना के मरीजों में से 14 हजार 816 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.5 प्रतिशत, पॉजिटिव रेट 2.87 प्रतिशत है तथा डैथ रेट 2.4 प्रतिशत है। होम आईसोलेशन में रह रहे कुल 13248 व्यक्तियों में से 13247 ठीक हो चुके हैं।

बॉक्स : डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने बताया जिला में सभी पीएचसी व सीएचसी केंद्रों पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है। उपायुक्त ने जिला वासियों से अपील की है कि जिन व्यक्तियों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, वे स्वयं व अपने परिजनों का टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक में 18 लाख 93 हजार 538 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 9 लाख 17 हजार 577 व्यक्तियों को पहली डोज, 8 लाख 58 हजार 249 व्यक्तियों को दूसरी डोज तथा 1 लाख 17 हजार 712 व्यक्तियों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। टीकाकरण होने वाले व्यक्तियों में 17 हजार 170 हैल्थ केयर वर्कर्स, 13 हजार 77 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 41 हजार 986, 15 से 17 वर्ष के बच्चों को 91 हजार 628, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 11 लाख 1 हजार 506 व्यक्ति तथा 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 3 लाख 51 हजार 261, 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 2 लाख 76 हजार 910 व्यक्ति शामिल हैं। मंगलवार को 594 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, हैल्थ केयर वर्कर 4, फ्रंट लाईन वर्कर 2, 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के 21,15 से 17 वर्ष आयुवर्ग के 3, 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 386 व्यक्ति, 45 से 59 वर्ष आयु वर्ग के 111 तथा 60 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 67 व्यक्ति शामिल हैं।