देश

मुश्किल है कुशलगढ़ की सड़कों पर सफ़र,,,सरकार अब तो मापो पग पग डगर : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से

धर्मेन्द्र सोनी
================
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से,

आखीरकार सरकार अब तो मापो पग पग डगर, मुश्किल मे कुशलगढ़ की सड़कों का सफर ,, सरकार करोड़ों रुपयों का बजट दे कर पक्की सड़कें बनावाने का भले ही कितना भी ढिंढोरा पिटले, लेकिन सरकार द्वारा बनाईं गई पक्की सड़कों के हाल खस्ताहाल है सरकार द्वारा बनाईं हुईं सड़कें सरकार के दामन पर घटिया मटेरियल व भ्रष्टाचार की पोल खोलती नज़र आ रही है

इन दिनों वर्षा का दौर जारी है , वहीं इन सरकारी सड़कों में पड़े बड़े बड़े गड्ढे सरकार की कुत्ता फजिती करतें दिखाई दे रहे हैं आज हम राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ क्षेत्र की सरकार द्वारा बनाईं गई पक्की सड़कों के बारे में सरकार व प्रसासन को कुंभकर्णी नींद से जगा कर सड़कों की दशा दिशा पर अपनी कलम से पाठकों सरकार व अधिकारियों तक सड़कों की हकीकत बताने जा रहे हैं

कुशलगढ़ से मध्यप्रदेश की सीमा तक यह पक्की सड़क गड्डौ में तब्दील हो चली है, घाटे से छोटी सरवा तक वाहन चलाना किसी जोखीम भरे सफर से कम नहीं वहीं मोहकमपुरा से अलग पंचायत बनी भवरदा से अंदोख जो मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से सटी सीमा है जो सड़क बद से बद्तर और खस्ताहाल है प्रसासन गांओ के संघ अभियान में भी सरपंच तेरसिह चारेल सहित ग्रामीणों ने शिविर प्रभारी को लेकर लिखीत पत्र दिया था लेकिन आज तक सड़क की सुध किसी ने नहीं ली, वहीं छोटी सरवा से चौखवाडा मिर्चघाटी,जो मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के बाजना रोड भी टुट चुका है जगह जगह गड्ढे परेशानी को बढ़ावा दे रहे हैं आम आदमी यदी अपनी बाईक को सावधानी से नही चलाए तो दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है, कुशलगढ़ क्षेत्र में अनेक सड़कें खराब है पर आखिर इस ओर जिम्मेदारों का ध्यान इन सडको की ओर क्यों नहीं जाता!