देश

“मेरा दिल आसिफ़ा के माँ बाप के लिये फटा जारहा है,उसके साथ इंसाफ होना चाहिए” संजय दत्त

नई दिल्ली:बॉलीवुड के बाबा या मुन्ना भाई संजय दत्त ने ट्वीट करके जम्मू कश्मीर के कठुआ जनपद में हुई भयानक खूँखार गैंगरेप की वारदात पर अपना गुस्सा जाहिर किया है और कड़े शब्दों में 8 साल की मासूम के साथ हुई इस घटना पर अफसोस ज़ाहिर किया है।

संजय दत्त नें ट्वीट करके कहा है कि “हम एक समाज के तौर पर नाकाम साबित हुए बावजूद इसके कि मैं भी एक बाप हूँ,मैंनें जब आठ साल की बच्ची के बारे में पढ़ा तो में हिल गया और गुस्से से भर गया,मेरा दिल आसिफ़ा के माँ बाप के लिये फटा जारहा है,और इस बात को मानने से इनकार करता है कि क्या ऐसा भी होसकता है,अब उसके साथ इंसाफ होना चाहिए”

क्या है पुरा मामला

कठुआ में आठ साल की एक बच्ची से मंदिर में गैंगरेप किया गया था। गैंगरेप के बाद बच्ची की निर्मम हत्या कर दी गई थी। पीड़ित बच्ची बकरवाल (मुस्लिम) समुदाय से थी। हिंदूओं में आम धारणा बन गई थी कि इस समुदाय के लोग गायों का मांस खाते हैं।
इस घटना के जरिए रसाना गांव से इस समुदाय के लोगों को विस्थापित करने की बड़ी साजिश रची गई थी। इसी साजिश के तहत मासूम बच्ची का पहले अपहरण किया गया फिर उसे एक मंदिर में बंधक बना कर रखा गया और फिर इसी मंदिर में उससे करीब एक हफ्ते तक हैवानियत की गई।

गंभीर बात यह भी है कि राजस्‍व विभाग के पूर्व अधिकारी सांझी राम को सामूहिक दुष्‍कर्म और हत्‍या का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। बता दें कि आठ साल की बच्‍ची के साथ गैंगरेप करने से पहले उसे नशीली दवा खिला दी गई थी। इसके कारण वह अपना बचाव भी नहीं कर सकी थी। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले की जांच के बाद यह भी सामने आया है कि मास्टरमाइंड ने बकरवाल समुदाय के मुसलमानों को बाहर खदेड़ भगाने के लिए अपने ही भतीजे और अन्य 6 लोगों को उकसाया था। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बकरवाल समुदाय मुख्य रूप से चरवाहे का काम करता है।

Comments are closed.