देश

मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के बारे में राहुल गांधी ने कहा – सच को बाहर आने की बुरी आदत है!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि सच को बाहर आने की बुरी आदत है. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी इन दिनों जम्मू-कश्मीर में हैं.

मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान एक पत्रकार ने उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के बारे में एक सवाल पूछा.

इसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा, “अगर आप हमारे धर्मग्रन्थों को पढ़ें, भगवत गीता या उपनिषद को पढ़ें तो उसमें लिखा है कि सच को छुपाया नहीं जा सकता है.”

उन्होंने कहा कि सच हमेशा बाहर आ ही जाता है.

राहुल गांधी का कहना था, “आप बैन लगा सकते हैं, प्रेस को दबा सकते हैं, संस्थाओं को नियंत्रित कर सकते हैं. सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन सच तो सच है. यह चमकता रहता है और सच को बाहर आने की बुरी आदत है.”

उन्होंने आगे कहा, “आप चाहें कितना भी बैन लगा दें, लोगों को डराएं लेकिन यह सबकुछ सच को बाहर आने से नहीं रोक सकता है.”