दुनिया

मोरक्को ने इस्राईल से 150 ड्रोन खरीदे

मोरक्को ने इस्राईल की एक कंपनी से समझौता करके 150 ड्रोन खरीदा है।

समाचार एजेन्सी इर्ना ने बताया है कि मोरक्को और इस्राईल के बीच इस समझौते पर 2021 में हस्ताक्षर हुए थे और मोरक्को ने अपने एअर डिफेन्स को मज़बूत करने के लिए ये ड्रोन खरीदे हैं।

इसी प्रकार इर्ना की रिपोर्ट में आया है कि यह समझौता दसियों मिलियन डॉलर का है जो इस्राईल की ब्लूबर्ड एरो ज़िमेन्स कंपनी से हुआ है।

सूत्रों के अनुसार इन ड्रोनों का निर्माण मोरक्को में इस्राईली कंपनी करेगी। इन ड्रोनों का कार्य जासूसी, निगरानी, नियंत्रण और हवाई रक्षा होगा।

ज्ञात रहे कि दिसंबर वर्ष 2020 को जायोनी शासन और मोरक्को के मध्य कूटनयिक संबंध दोबारा बहाल हो गये जो कुछ समय से बंद थे