देश

मोहकमपुरा, विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास से मनाया, बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहीं : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान, धर्मेन्द्र सोनी के क़लम से

धर्मेन्द्र सोनी
============
कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

मोहकमपुरा, विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास से मनाया

मांदल व डीजे की धुन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा

मोहकमपुरा सरपंच सातलिया सरपंच भी रहे शरीक

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के सातलिया ग्राम पंचायत के आमलीपाडा स्कूल मैदान में नो अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया नारायण सिंगाड ने बताया की विश्व आदिवासी दिवस पर मोहकमपुरा, भंवरदा,सातलिया की कुल तीन पंचायतों के गांओ के महिला पुरुषों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया, ट्रेक्टर ट्राली में झांकी बनाई ज़हां बिरसा मुंडा, टंट्या मामा, व बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहीं

सुबह से ही आदिवासी महिला पुरुष अपनी वेस भुसा हाथों में तीर कमान तलवारें फरसे धारिये सर पर पगड़ी बांध कर शोभायात्रा में मांदल ढ़ोल ढोल कुंडी थाली व डीजे पर मोहकमपुरा गांव से आमलीपाडा सभा स्थल पर नाचते-गाते पंहुचे आमलिपाडा स्कूल मैदान में सबसे पहले डाक्टर भीमराव अम्बेडकर मामा टंट्या व बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया

समाजसेवी पुर्व सरपंच जेथींग डामोर ने कहा कि हम किसी भी राजनीतिक दल के हो पर हम पहले आदिवासी हे हमारी संस्कृति के अनुसार सब आदिवासी समाज की एक जुटता के लिए पहल करे व विश्व आदिवासी दिवस को दिपावली,होली व अन्य त्योहारों की तरह मनाकर एक मिशाल कायम करें मोहकमपुरा सरपंच शु श्रीं शुशीला नारजी सिंगाड ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी आदिवासी महिला पुरुषों को साधुवाद दिया व कहा की संगठन में ही शक्ति हे जिसका परिणाम आज विश्व आदिवासी दिवस पर दिखने को मील रहा है

सातलिया सरपंच श्रीमती चोखा देवी डामोर ने कहा की हम हर साल विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास से मनाते हे जिसपर हमें गर्व होना चाहिए, सभा में वरिष्ठ अध्यापक थावरचंद भुरीया ने कहा कि नो अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के लिए सबसे पहले बामसेफ संघठन ने पहल की थी, भुरीया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुलनिवासीयों की समस्यायों को मजबुती के साथ रखने की पुर्व तेयारी के संदर्भ में बामसेफ के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मा वामन मेश्राम ने, 23 जुलाई 2016 को लदंन 26 जुलाई 2016 को इंग्लेंड, व 1 अगस्तक 2016 को इटली पेरिस की सेमिनारों मे पेरवी की थी

कार्यक्रम में भंवरदा के बापु चारेल, हल्दुपाडा के नितेश मुणीया प्रफुल मुणीया, भरत सिंगाड,केलाश सिंगाड, एक पुरा से अध्यापक तानु चारेल, सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे, सभा स्थल पर बावलियापाडा मोहकमपुरा सातलिया भंवरदा अंदोख की टीमों ने नूत्य किया सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, कोराना काल मे चिकित्सा सेवा देने वाले स्थानिय चिकित्सा मित्रों को प्रस्सती पत्र दिए वहीं शोभायात्रा व सभा स्थल पर खीचडी बनाकर सामुहिक रूप से सभी ने भोजन किया कार्यक्रम का संचालन पाटडी के दिनेश भुरीया ने किया आभार नारायण सिंगाड ने जताया