दुनिया

युद्ध के भड़कते शोलों के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे : वीडियो

यूक्रेन पर रूस के हमले की पहली वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे हैं।

सोमवार को कीव पहुंचने के बाद बाइडन ने कहा कि यूक्रेन को अमरीका का समर्थन मिलता रहेगा और मेरी यह यात्रा यूक्रेन के लोकतंत्र, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति वाशिंगटन की अटूट प्रतिबद्धता की एक बार फिर पुष्टि करती है।

अमरीकी राष्ट्रपति के बयान में आगे कहा गया है कि लगभग एक साल पहले पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करते हुए सोचा था का यूक्रेन कमज़ोर है और यूरोप बंटा हुआ है। उन्होंने सोचा था कि वह हमें थका देंगे। लेकिन वह बिल्कुल ग़लत थे।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेंलेस्की ने बाइडन का स्वागत करते हुए उनकी कीव यात्रा की प्रशंसा की है।

ज़ेलेंस्की का कहना थाः बाइडन का कीव में स्वागत है, आपकी यात्रा सभी यूक्रेन वासियों के लिए महत्वपूर्ण समर्थन का चिंह है।

यूक्रेन-रूस युद्ध के बहुत ही अहम मोड़ पर अमरीकी राष्ट्रपति की यह यात्रा यूक्रेन के समर्थक देशों को एकजुट रखने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

अमरीकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन को अधिक हथियार और सहायता पैकेज देने का एलान किया है, जिससे आने वाले दिनों में युद्ध के अधिक तीव्र होने की आशंका है।