दुनिया

यूक्रेन के खेरसॉन प्रांत में टूटा बांध, कई इलाक़े पानी में डूबे : रिपोर्ट

दक्षिणी यूक्रेन के खेरसॉन प्रांत में सोमवार सुबह काखोव्का बांध के टूटने से हालात गंभीर हो गए हैं.

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कई इलाकों में पानी घुस गया है और बाढ़ की वजह से बड़ी तबाही हो सकती है.

यूक्रेन ने आरोप लगाया है कि रूस ने जान बूझकर इस बांध पर बमबारी करके उसे उड़ाया है. वहीं रूस ने इस आरोप का खंडन किया और दावा किया कि यूक्रेनी सेना की गोलाबारी की वजह से बांध को नुक़सान पहुंचा.

निप्रो नदी पर बने इस बांध के टूटने से कई गांव पानी में बह गए हैं. और इसके अलावा कई और इलाकों के जलमग्न होने का ख़तरा पैदा हो गया है. जानते हैं वहां के ताज़ा हालात क्या हैं.

निचले इलाकों में भरा पानी, हज़ारों लोगों ने शरण लेने के लिए दूसरे प्रांतों का किया रुख़
खेरसॉन से सटे मिकोलाइव इलाके में अस्थाई कैंप बनाने की तैयारी. खाना, कपड़े और दवाइयों का इंतज़ाम
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की का रूस पर आरोप, कहा बांध पर हमला है युद्ध अपराध
जर्मनी की विदेश मंत्री एनालीना बेयर बॉख ने कहा बांध का टूटना पर्यावरणीय त्रासदी, बॉख बोलीं- जर्मनी मामले की तह तक पहुंचेगा
नेटो के मुताबिक़- रूस के पास बांध तोड़ने का साफ़ मक़सद, बांध के टूटने से यूक्रेन का निप्रो नदी पार करके रूस के कब्ज़े वाले इलाके में पहुंचना हुआ मुश्किल, लेकिन फ़िलहाल कुछ भी कहना जल्दबाज़ी
बांध के आसपास रह रहे लोगों ने कहा- लंबे समय तक होगी दिक़्क़त, क्राइमिया में खेती को ज़बरदस्त नुक़सान होने की आशंका