दुनिया

यूक्रेन को रूसी वायु रक्षा प्रणाली एस-400 देने के अमरीका के प्रस्ताव को हमने ठुकरा दिया है : तुर्क विदेश मंत्री

तुर्किए का कहना है कि अंकारा ने यूक्रेन को रूसी वायु रक्षा प्रणाली एस-400 देने के वाशिंगटन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

तुर्क विदेश मंत्री मौलूद चाउश ओग़लू ने रविवार को हाबेरतुर्क अख़बार के साथ इंटरव्यू के दौरान कहाः वाशिंगटन का यह प्रस्ताव स्वीकार्य योग्य नहीं है, क्योंकि यह एक तरह से हमारे देश की संप्रभुता का उल्लंघन करने की मांग है।

तुर्क विदेश मंत्री ने कहाः वे ऐसा प्रस्ताव दे रहे हैं, जिससे हमारी संप्रभुता का उल्लंघन होता है, जैसे कि यह मांग कि उसे हमारे निंयत्रण में दे दो या उसे किसी और को दे दो।

उनका कहना था कि अमरीका ने हमसे कहा था कि एस-400 यूक्रेन को दे दो, लेकिन हमने दो टूक कह दिया कि नहीं।

ग़ौरतलब है कि यह वही रूसी आधुनिक वायु रक्षा प्रणाली है, जिसके लिए अमरीका ने तुर्किए पर प्रतिबंध लगा दिए थे।

तुर्क राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोगान पहले ही कह चुके हैं कि यह दावा कि तुर्किए प्रतिबंधों को हटाने के बदले एस-400 यूक्रेन को दे सकता है, एक झूठ है।

ग़ौरतलब है कि मास्को और अंकारा के बीच 2017 में एस-400 के लिए समझौता हुआ था। जिसके बाद तुर्किए नाटो का ऐसा पहला सदस्य देश बन गया, जिसने रूस से वायु रक्षा प्रणाली ख़रीदी हो।