विशेष

ये इतिहास के सुनहरे अक्षरों मे लिखा जाएगा, ज़ब भारत मे गाय सड़को पर मर रही थी, उस समय हमारे प्रधानमंत्री विदेश से चीते लेकर आए थे!

आलोक ठाकुर पत्रकार
==============
·
कटु सत्य….
ये इतिहास के सुनहरे अक्षरों मे लिखा जाएगा की ज़ब भारत मे गाय सड़को पर मर रही थी, उस समय हमारे देश के प्रधानमंत्री विदेश से चीते लेकर आए थे, ओर चिते की सैलफी लेने मे बीजी थे।


चीतों के लिए स्पेशल जहाज उड़वाने वालों को याद दिलाना चाहते हैं, कि “गाय” सिर्फ चुनाव जीतने का जरिया नहीं है, गाय माता भयंकर रोग से ग्रस्त होकर मर रही है,
जब करोड़ों रुपए चीता लाने के लिए खर्च किया जा सकता है, तो हमारी गौमाता को “लंपी वायरस” से बचाने के लिए केंद्र सरकार क्यों एक्टिव नही हो रही??

ANI_HindiNews
@AHindinews

मध्य प्रदेश में 7% मुस्लिम आबादी है और प्रदेश की जेलों में अंडर ट्रायल मुस्लमान 14% है। ये साफ दिखता है कि भाजपा की हुकूमत वहां पर मुसलमानों के साथ भेदभाव कर रही है: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद

Yogesh Bajpai
==========
·
सचिन बाथम को बाथम वैश्य महासभा का ज़िला महामंत्री चुने जाने पर व्यापारी समाज में हर्ष की लहर ।
उoप्रo उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम को बाथम वैश्य महासभा का ज़िला महामंत्री चुना गया इसकी सूचना मिलते ही व्यापारी समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी उनको बधाई देने वालो का तांता लग गया
बाथम ने कहा उनको वैश्य बाथम समाज के महामंत्री की जो जिम्मेदारी मिली है वह इस को लगन के साथ निभायेंगे
इस मौके पर व्यापारी नेता मोहम्मद सलाउद्दीन ने कहा सचिन बाथम का महामंत्री चुना वैश्य समाज के लिए हर्ष की बात है क्योंकि श्री बाथम समाज के साथ साथ व्यापारी समाज के लिए भी हर समय संघर्ष को तयार रहते है
सदर बाजार इकाई के अध्यक्ष पंकज टंडन ने कहा सचिन बाथम का समाज के साथ-साथ सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले नेता है और हम उनके उज्जवल भविष्य के लिए हम लोग कामना करते हैं
सचिन बाथम ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया
उनको बधाई देने वालो में व्यापार मंडल के जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ, प्रदेश संगठन मंत्री शशांक कौशिक, मोo सलाउद्दीन,इकबाल खान,अखिल मिश्रा,वीरपाल सिंह,महेंद्र दुबे आदि व्यापारी शामिल रहे