देश

रमज़ान उल मुबारक का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही यह बड़ी बात-जीत लिया दिल

नई दिल्ली:रमज़ान उल मुबारक का महीना शुरू होने वाला है,पूरी दुनिया के मुसलमानों ने बड़ी ज़ोर शोर और शोक से उसकी तय्यारियाँ शुरू करदी हैं ,क्योंकि मुसलमान इस रहमत मग़फ़िरत और बरकत वाले महीने का पूरे साल इंतेज़ार करते हैं ताकि ज़्यादा से ज़्यादा इबादत कर सकें।

रमज़ान के महीने में इबादात का सवाब भी कई प्रतिशत बढ़ जाता है इसी लिये मुसलमान एक एक घड़ी को इबादत में लगा देते हैं,इस मोहतरम और मुक़द्दस महीने की फ़ज़ीलत बहुत हैं,जिससे कोई इनकार नही कर सकता है ।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियों पर प्रकाशित होने वाले विशेष प्रोग्राम मन की बात में अंतिम सन्देष्टा हज़रत मोहम्मद सल्ललाहु अलय्ही व्सल्लम के उपदेशों का ज़िक्र करते हुए कहा कि रमज़ान का पवित्र महीना शुरू होने वाला है,विश्वभर में रमजान का महीना पूरी श्रद्धा और सम्मान से मनाया जाता है। रोजे का सामूहिक पहलू यह है कि जब इंसान खुद भूखा होता है तो उसे दूसरों की भूख का अहसास होता है। जब वह खुद प्यासा रहता है तो उसे दूसरों की भी प्यास का अहसास रहता है।’

प्रधानमंत्री ने अंतिम सन्देष्टा के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षा और उनके संदेश को याद करने का यह अवसर है। एक बार एक इंसान ने पैगंबर साहब से पूछा कि इस्लाम में सबसे अच्छा कार्य कौन सा है? मोहम्मद साहब ने कहा कि किसी गरीब और जरूरतमंद को खिलाना और सभी से सद्भाव से मिलना भले ही आप उसे न जानते हो। पैगंबर साहब कहते थे कि अहंकार ही ज्ञान को पराजित करता है। वह कहते थे कि अगर आपके पास कोई चीज आवश्यकता से अधिक है तो आप उसे दान दें। रमजान में दान का भी बड़ा महत्व है। उनका मानना था कि कोई व्यक्ति पवित्र आत्मा से बड़ा होता न कि धन-दौलत से। उन्होंने रमजान की शुभकामनाएं भी दीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 4-15 अप्रैल के दौरान हुए खेलों में हजारों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जोश, जज्बा और उत्साह के माहौल के बीच देशभर के लोगों ने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहा। भारतीय खिलाड़ियों के 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज जीतने पर सभी देशवासियों को गौरव की अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि ‘तिरंगा झंडा लिए खिलाड़ियों को देख और राष्ट्रगान सुन हर भारतीय का तनमन पुल्कित हो उठा, हम भाव से भर गए।’

मन की बात कार्यक्रम में कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतनेवाली मणिका बत्रा ने अपने संदेश में कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं, पहली बार टेबल टेनिस इतना लोकप्रिय हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने के लिए सरकार का शुक्रिया’। उधर, वेटलिफ्टिंग में पदक जीतने वाली मीराबाई चानू ने भी कहा कि ‘मैं मणिपुर और अपने देश का नाम रोशन करना चाहती थी। अनुशासन, समर्पण और कठिन परिश्रम से मुझे सफलता मिली।’

Comments are closed.