देश

राजनीतिक रोटियां मत सेको, जनता के हितों में काम करो : कुशलगढ़ ज़िला बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से

राजनीतिक रोटियां मत सेको! जनता के हितों में काम करो तो सत्ता का सिंहासन नशीब होगा, नहीं तों होगी जमानत जप्त,? जैसे जैसे राजस्थान में विधानसभा चुनाव आने की उम्मीद जगी है वहीं राजनीतिक दल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं! हमारी सरकार आएगी तों हम ये करेंगे वो करेंगे के जुमले वादे करके जनता को बैवकुफ बनानें में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं आजादी से 70 साल तक देश में कांग्रेस ने राज किया, यदी पुरी निष्ठा व इमानदारी से कांग्रेस राज करती व गरीबों का भला करती तो आज कांग्रेस पार्टी का परचम पुरे भारत में होता, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि जीस राजनीतिक दल को जनता ने सत्ता की चाबी दी वो वौट पाकर जनता को भुल गए और मलाई खुद चाटने लगे, और जनता ग़रीबी की रेखा से उपर नही आ सकी राजनीतिक दल हमेशा अपना उल्लू सीधा करने में दिलचस्पी रखते है जनता जाए भाड़ में,इस लिए तो हर बार बैईमान जनप्रतिनिधि को जनता सत्ता के सिंहासन से बै दखल कर देती है, लेकिन जनता की समस्या पर कोइ ध्यान क्यों नहीं देते, आज़ादी से अब तक राजस्थान में कांग्रेस व भाजपा ने राज किया लेकिन अब उदयपुर संभाग में भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी ने कदम रख दिया है, वहीं आम आदमी पार्टी भी कुशलगढ़ से अपना भाग्य आजमाने को तैयार हैं देखना यह होगा कि कांग्रेस भाजपा को कौन टक्कर देखा यह तों वक्त ही बताएगा कि कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में किसका डंका बजेगा यह तो वक्त ही बताएगा?