देश

राजौंद खंड के 6 गांवों में ख़र्च होंगे 1.37 करोड रुपये : कैथल से रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
================
राजौंद खंड के 6 गांवों में खर्च होंगे 1.37 करोड रुपये: हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत 16 कामों के लगे टेंडर : पंचायत विभाग को शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू करवाने के दिए आदेश

कैथल,

कैथल, 26 सितंबर( ) महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत राजौंद खंड में 6 गांवों में एक करोड 37 लाख 50 हजार रुपये की राशि से विकास कार्य मंजूर करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन गांवों में विभिन्न चैपाल और गली-नालियों के निर्माण के 16 विकास कार्यों की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पंचायत विभाग के अधिकारियों को टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरा करते हुए इन विकास कार्यों को करवाने के आदेश दिए गए हैं, ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके। आज अपने आवास पर आमजन से मुलाकात करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने उनकी समस्याओं का निवारण करने के लिए अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि विभिन्न गांवों से आई मांग के आधार पर राजौंद खंड में हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत 16 कामों को मंजूरी देते हुए सरकार ने 1 करोड 37 लाख 50 हजार रुपये की राशि मंजूर की है। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि राजौंद खण्ड के गांव रोहेड़ा में सबसे ज्यादा 7 काम मंजूर हुए हैं, इसमें हरिजन चौपाल पाबडा पट्टी के अधूरे काम को पूरा करने के लिए 7 लाख 48 हजार रुपये, वाल्मीकि भवन के अधूरे काम को पूरा करने के लिए 8 लाख 50 हजार रुपये, ठोंका पट्टी में हरिजन चौपाल के अधूरे काम को पूरा करने के लिए 8 लाख 44 हजार रुपये, पीडब्ल्यूडी रोड से लेकर चमार चौपाल तक कच्ची गली को पक्का करने के लिए 8 लाख 36 हजार रुपये, पीडब्ल्यूडी रोड से टेका पुत्र चंदगी राम व महिपाल पुत्र भरथा के मकान तक गली व नाला निर्माण के लिए 8 लाख 52 हजार रुपये, चौपाल से लेकर कृष्ण पुत्र प्यारा के मकान तक गली व नाला निर्माण के लिए 6 लाख 80 हजार रूपए व डूम चौपाल का निर्माण करवाने के लिए 11 लाख 33 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा कि गांव जाखौली देबदल में अंबेडकर भवन में सामुदायिक हाल का निर्माण करने के लिए 9 लाख 6 हजार रुपये, चमार चौपाल के अधूरे काम को पूरा करने के लिए 9 लाख 5 हजार रुुपये, मेन गली से लेकर कृष्ण के मकान तक गली निर्माण के लिए 7 लाख 21 हजार रुपये मंजूर किए गए हैं। गांव खेड़ी सिम्बलवाली में अंबेडकर भवन के निर्माण के लिए 15 लाख 10 हजार रुपये की राशि खर्च होगी। इसी प्रकार गांव सौंगल में वाल्मीकि भवन के अधूरे काम को पूरा करने के लिए 13 लाख 21 हजार रुपये मंजूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि गांव नीमवाला में वाल्मीकि भवन के अधूरे काम को पूरा करने के लिए 8 लाख 27 हजार रुपये, चमार चौपाल के अधूरे काम को पूरा करने के लिए 9 लाख 9 हजार रुपये, गांव सौंगरी में जिले सिंह के मकान से टेका के घर तक गली निर्माण के लिए 5 लाख 21 हजार रुपये, वाल्मीकि बस्ती की गली व नाला निर्माण के लिए 1 लाख 67 हजार रुपये होंगे। उन्होंने कहा कि 6 गांवों के 16 कामों को शीघ्र करवाने के लिए पंचायत विभाग की टेंडर प्रक्रिया जारी है, जिसके पूरा होते ही इन कामों को शुरू करवाया जाएगा, ताकि उनका लाभ आमजन को हो सके। सोमवार को राजेंद्रा सेठ कालोनी स्थित आवास पर हरिपुरा में मंजूर हुई चौपाल के लिए आभार व्यक्त करने ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा। राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा कि आमजन की परेशानियों का निवारण करने के लिए वो निरन्तर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अब समस्या के अस्थाई समाधान नहीं स्थाई समाधान किए जाते हैं, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।