देश

रात 8 बजे बाद शराब बिकती है तों, चौकी व थाना प्रभारी, सीओ, एसपी की ज़िम्मेदार, पर अवैध शराब पर क्यों नहीं बोले गहलोत!वीडियो! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

 

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,खबर राजस्थान के जयपुर से,

रात 8 बजे बाद शराब बिकती है तों, संबंधित चोकी व थाना प्रभारी सीओ एंव एसपी की जिम्मेवारी, पर अवैध शराब पर क्यों नहीं बोले गहलोत! राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडीया से कंहा की अब राजस्थान में 8बजे बाद शराब की दुकानें बंद रहेगी यदी रात 8बजे बाद यदी कोई शराब की दुकानें खुली मीलती है तो दुकानदार की खैर नहीं वहीं गहलोत ने कहा कि इसमें आबकारी विभाग व पुलिस जिम्मेदार होगी, लेकिन गहलोत सरकार को यह भी भली-भांति पता हे की राजस्थान में अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है उस पर क्यों नहीं बोले!जबकी अवैध शराब गांव गांव में बे रोक टोक बिक रही हैं एंसे में यहा सवाल उठता है कि क्या राजस्थान सरकार पुरे राजस्थान में अवैध शराब बरामद कर शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने में कामयाब होगी या नहीं यह तों वक्त ही बताएगा,