देश

रानीवाड़ा/जालौर, इंटर कॉलेज खो-खो प्रतियोगिता श्री हरि कॉलेज कोटड़ा में दूसरे दिन हुए रोचक मुक़ाबले : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

इंटर कॉलेज खो खो प्रतियोगिता श्री हरि कॉलेज कोटड़ा में दूसरे दिन हुए रोचक मुकाबले

रानीवाड़ा/जालौर ::जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की इंटर कॉलेज खो खो प्रतियोगिता श्री हरि कॉलेज कोटड़ा में डॉ ओम प्रकाश बिश्नोई निदेशक गुरू जम्भेश्वर शोधपीठ जोधपुर, प्रो. आरपी सारण ऑब्ज़र्वर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, एडवोकेट रघुनाथ बिश्नोई सचिव इंटर कॉलेज खो खो प्रतियोगिता, श्री रामलाल जाट तहसीलदार रानीवाड़ा, संस्थान सचिव श्री हेमाराम जांगू,श्री दिनेश पंचारिया सिंडीकेट मेंबर जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के निर्देशन तथा श्री घेवरचंद बिश्नोई संयोजक की निर्णायक टीम द्वारा बेहतरीन तरीके से प्रतियोगिता के दूसरे दिन जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर से सम्बन्धता प्राप्त महाविद्यालयों के बीच रोचक मुकाबले हुए। प्रतियोगिता सचिव एडवोकेट रघुनाथ बिश्नोई ने बताया कि इस प्रतियोगिता में श्री हरि कॉलेज कोटड़ा, इंस्टीट्यूट ऑफ़ इवनिंग जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, महादेव कॉलेज ऑफ एजुकेशन सांकड़, फैकल्टी ऑफ साइंस जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, ने सुपर 04 में जगह बनाई।

कल होगा इंटर कॉलेज खो खो प्रतियोगिता का समापन

शुक्रवार से चल रही जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की इंटर कॉलेज खो खो प्रतियोगिता का समापन कल रविवार को श्री हरि कॉलेज कोटड़ा में होगा।