देश

#राहुल गांधी की अगुवाई में ‘#भारत_जोड़ो_यात्रा’ में शामिल हुए फ़ारुक़ अब्दुल्ला और रॉ के पूर्व प्रमुख एएस दुलत!

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मगंलवार को अपने भाई और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ‘योद्धा’ बताते हुए कहा वो कि वो सरकार के दबाव से नहीं डरते, जो उनकी छवि ख़राब करने के लिए हज़ारों करोड़ रुपये ख़र्च कर रही है.

राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ क़रीब एक हफ़्ते के विराम के बाद मंगलवार को फिर से शुरू हुई है.

प्रियंका गांधी दिल्ली से उत्तर प्रदेश जा रही यात्रा के स्वागत के लिए लोनी बॉर्डर पर पहुंची.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, “अंबानी और अदानी जैसे उद्योगपतियों ने कई नेताओं, पीएसयू और मीडिया को ख़रीद लिया लेकिन वो मेरे भाई को नहीं ख़रीद पाए न ख़रीद पाएंगे.”

उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि राहुल गांधी को ठंड नहीं लगती, इसकी वजह ये है कि “उन्होंने सच का कवच पहन रखा है.”

ठंड में टी शर्ट पहन कर यात्र करने को लेकर राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में रहे हैं.


यात्रा में शामिल हुए फ़ारुक़ और दुलत

भारत जोड़ी यात्रा में मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फ़ारुक़ अब्दुल्ला शामिल हुए.

रॉ के पूर्व प्रमुख एएस दुलत भी इस यात्रा में शामिल हुए. इससे पहले रघुराम राजन, कमल हसन, पूजा भट्ट, स्वरा भास्कर समेत कई चर्चित लोग राहुल गांधी की इस यात्रा में शामिल हो चुके हैं.

बीकेयू के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि उनकी पार्टी से जुड़े लोगों को यात्रा से जुड़ने की छूट हैं, हालांकि वो और ज़िला अध्यक्ष से ऊपर के नेता इससे नहीं जुड़ेंगे.

ANI
@ANI

Former Research and Analysis Wing (RAW) chief AS Dulat joins Congress MP Rahul Gandhi during Bharat Jodo Yatra in Delhi

(Source: AICC)