देश

राहुल गांधी बोले – भारत में घृणा और सांप्रदायिकता फैलाने वाली हर ताक़त से हम लड़ेंगे, RSS की नफ़रत के ख़िलाफ़ ही भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है!

भारत जोड़ो यात्रा के एक महीने पूरे होने के बाद राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के तुरुवेकरे में 34 मिनट की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल इस दौरान सावरकर, RSS और PFI से लेकर कांग्रेस की इंटरनल पॉलिटिक्स पर बात की। कांग्रेस सांसद ने कहा- देश की जनता भ्रष्टाचार से परेशान है और सरकार इसे मैनेज करने के लिए मीडिया पर कंट्रोल कर रही है।

भारत के विभाजन को लेकर पूछे गए एक सवाल पर राहुल ने कहा- आजादी की लड़ाई में सावरकर अंग्रेजों के लिए काम करते थे और उसे इसके लिए पैसे मिलते थे। राहुल ने आगे कहा- RSS ने भी ब्रिटिश राज का समर्थन किया था और आज उनकी नफरत के खिलाफ ही भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है।

राहुल ने कब-कब सावरकर पर अटैक किया

13 दिसंबर 2019 को दिल्ली की एक रैली में राहुल ने कहा था- मैं कभी माफी नहीं मांग सकता हूं, क्योंकि मेरा नाम राहुल गांधी है ना कि राहुल सावरकर।
29 सितंबर 2021 को केरल के कोझिकोड में राहुल ने कहा था- सावरकर को पढ़ने वाले कभी भारत को नहीं जान पाएंगे, क्योंकि वे सिर्फ भारत को नक्शा मानते हैं।

कारोबारी के खिलाफ नहीं, मोनोपॉली का विरोध
इसके बाद राजस्थान में अडानी समूह के इन्वेस्टमेंट करने के सवाल पर भी राहुल बोले। उन्होंने कहा- मैं कॉर्पोरेट के खिलाफ नहीं हूं। मैं मोनोपॉली के खिलाफ हूं। राजस्थान में प्रक्रिया के हिसाब से वहां सब कुछ सही है। सरकार ने कोई पावर यूज कर वहां अडानी को फायदा नहीं पहुंचाया है। अगर, कभी फायदा पहुंचाया जाएगा, तो मैं सबसे पहले विरोध करुंगा।

PFI बैन पर बोले- सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई
PFI पर बैन को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल ने कहा कि भारत में घृणा और सांप्रदायिकता फैलाने वाली हर ताकत से हम लड़ेंगे। वह चाहे किसी भी समुदाय से क्यों ना आते हो। भारत जोड़ो यात्रा नफरत और हिंसा के खिलाफ निकाली जा रही है।

रिमोट कंट्रोल से नहीं चलेंगे कांग्रेस अध्यक्ष
राहुल ने आगे कहा कि कांग्रेस के जो भी नए अध्यक्ष होंगे, उन्हें रिमोट कंट्रोल से चलने वाला कहना अपमान है। सभी सक्षम है और गांधी-नेहरु परिवार का कोई हस्तक्षेप नहीं है। राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने को लेकर भी निशाना साधा।

कर्नाटक में CM चेहरा चुनाव बाद तय होगा
कर्नाटक में अगले साल होने वाले चुनाव में पार्टी की ओर से चेहरा कौन होगा? इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस में नियमानुसार चुनाव बाद ही CM तय होगा। कर्नाटक कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष सिद्धरमैया और कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार CM की रेस में शामिल हैं।


NDTV
@ndtv
“I have always stood for a certain idea, that disturbs the BJP and RSS. Thousands of crores of media money and energy have been spent to shape me in a way which is untruthful and wrong. That will continue as that machine is financially rich and well-oiled”: Rahul Gandhi

ANI
@ANI
Tumkur, Karnataka | In my understanding, RSS was helping the British & Savarakar was getting a stipend from the British. BJP was nowhere to be found in the freedom struggle. BJP can’t hide such facts. Congress & its leaders fought for freedom: Congress MP Rahul Gandhi

Rohini Singh
@rohini_sgh

If only Noida media could show the same fierce independence in asking questions to Prime Minister Modi as it does with Rahul Gandhi. If only Prime Minister Modi could patiently answer every question thrown at him at a press conference like Rahul Gandhi does at his.

ANI
@ANI
Both the people (Shashi Tharoor & Mallikarjun Kharge) who are standing (in Cong president polls) have position & perspective and are people of statute & understanding. I don’t think that either of them will be a remote control: Congress MP Rahul Gandhi on party presidential polls

ANI
@ANI

Mr Adani gave a proposal of Rs 60,000 crores to Rajasthan, no CM would refuse such a proposal. Rajasthan CM didn’t give any preferential treatment to Adani or use his political power to help his (Gautam Adani’s) business: Congress MP Rahul Gandhi

ANI
@ANI

We are opposing the new education policy because it is an attack on the ethos of our country, it distorts our history. It concentrates power in the hand of a few people. We want a decentralised education system that reflects our culture: Congress MP Rahul Gandhi

Rahul Gandhi
@RahulGandhi

Gauri stood for Truth
Gauri stood for Courage
Gauri stood for Freedom

I stand for Gauri Lankesh and countless others like her, who represent the true spirit of India.

Bharat Jodo Yatra is their voice.
It can never be silenced.