देश

रुदावल//भरतपुर : तबाही की बारिश से किसानों की फ़सल नष्ट, उठ रही है मुआवज़ा देने की मांग : सोहन सिंह योगी की रिपोर्ट

रुदावल, भरतपुर।

रिपोर्ट, सोहनसिंह योगी

क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात किसानों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। आलम यह है कि बाजरे की फसल इस बरसात के द्वारा चौपट होती हुई दिखाई दे रही है। लगातार रुक रुक हो रही बरसात ने किसानों की परेशानियों में इजाफा कर दिया है। इस आफत की बरसात से किसानों के खेत में रखी ज्वार व बाजरे की फसल नष्ट हो गई है। उधर, तेज बारिश से फसल बर्बाद होने से किसानों के चेहरे मायूस नजर आए।

रुदावल क्षेत्र के गांव चुरारी डांग, नगला झोर करनपुरा, लंगोटपुरा, मोरोली डांग, सिर्रोद अन्य गाँवो में किसानों की फसलें बरसात की वजह से पूरी तरह नष्ट हो गई हैं । क्षेत्र के किसानों ने सरकार से किसानों की खराब हुई फसल की सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। ज्वार व बाजरा की फसल खराब होने की स्थिति में किसानों को पशुओं के चारे को लेकर भी चिंता सताने लगी है। बरसात से पहले जहां किसान फसल को देखते हुए अपनी खुशी जता रहे थे। वहीं पशुओं के चारे को लेकर बेफिक्र बने हुए थे लेकिन अब बरसात से फसल खराब होने पर मायूस है। आसमान की बरसात रूपी आफत इस समय रुकने का नाम नही ले रही है।