दुनिया

रूस की सेना के यूक्रेन पर आक्रमण करने से कुछ महीने पहले ईरान ने रूस को “छोटी संख्या” में ड्रोन की आपूर्ति की थी : ईरान

ईरान ने पहली बार रूस को “सीमित संख्या में” ड्रोन की आपूर्ति करने की बात स्वीकार की है.

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने देश के विदेश मंत्री, हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान के हवाले से कहा है, “हालांकि तेहरान ने संघर्ष से कुछ महीने पहले मास्को को हथियारों की आपूर्ति की थी, लेकिन इस बात के कोई सबूत नहीं मिलते कि इसका इस्तेमाल रूस-यूक्रेन युद्ध में किया गया था.”

अमीर-अब्दुल्लाहियान ने कहा है कि 24 फ़रवरी यानी रूस की सेना के यूक्रेन पर आक्रमण करने से कुछ महीने पहले ईरान ने रूस को “छोटी संख्या” में ड्रोन की आपूर्ति की थी.

विदेश मंत्री ने कहा कि “कुछ पश्चिमी देश जो ये दावे कर रहे हैं कि ईरान ने रूस को यूक्रेन युद्ध में इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन और मिसाइलों की आपूर्ति की है, वह पूरी तरह से झूठी है. ड्रोन की डिलीवरी महीनों पहले हुई थी.”

इससे पहले यूक्रेन ने रूस पर कीएव में नागरिक ठिकानों पर कामिकाज़ी ड्रोन्स यानी आत्मघाती ड्रोन्स के इस्तेमाल का आरोप लगाया था.

माना जाता है कि इन आत्मघाती ड्रोन्स में ईरान निर्मित ‘शहीद-136’ ड्रोन्स भी शामिल हैं जिनका रूस सितंबर से ही इस्तेमाल कर रहा है.