दुनिया

रूस के साथ जंग तूल देने का अमरीकी प्लान : वीडियो

अमरीका के युद्ध मंत्री लुइड आस्टिन ने कहा कि वाशिंग्टन यूक्रेन का सामरिक समर्थन जारी रखेगा और अमरीका इस समय यूक्रेन की मदद के लिए 50 देशों के एक एलायंस का नेतृत्व कर रहा है।

अमरीका इस समय समय यह बयान देकर संदेश देना चाहता है कि उसके साथ बहुत से देश हैं जो यूक्रेन की रक्षा करना चाहते हैं। टीकाकार मानते हैं कि यही अमरीका की कमज़ोरी की निशानी है। अमरीका बार बार यह दिखाना चाहता है कि उसके साथ दूसरे देश भी खड़े हैं यानी उसने यह मान लिया है कि दुनिया कोई भी विवाद हो उसे हल करना अकेले अमरीका के बस की बात नहीं है।

अमरकी का बयान तब आया है जब वर्ल्ड बैंक ने यूक्रेन को साढ़े अरब डालर की सहायता देने का एलान किया है। इससे यूक्रेन की सरकार तनख़्वाहें और ज़रूरत की अन्य चीजें पूरी करेगी।

इस बीच अमरीकी वित्त मंत्री जानेथ येलीन ने कहा कि रूस की जंग का सामना करने के लिए यूक्रेन की मदद की जाएगी ताकि वहां ज़रूरी सेवाएं जारी रहें।

इस समय जंग की वजह से यूक्रेन को बड़ी समस्याओं का सामना है और और उसका बजट घाटा हर महीने 5 अरब डालर बढ़ रहा है।

यूक्रेन के घटक देश उसकी मदद कर रहे हैं मगर यूक्रेन के बाहर और भीतर सरकार का बजट घाटा बढ़ता जा रहा है।

जी-7 ने भी यूक्रेन को कई अरब डालर की सायता का एलान किया है।