देश

लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए भरी हुंकार, रतलाम कलेक्टर व पशुपालन विभाग को दिया ज्ञापन : धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से

लम्पी वायरस की रोकथाम के लिए भरी हुंकार रतलाम कलेक्टर व पशुपालन विभाग को दिया ज्ञापन, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के रतलाम जिले बाजना क्षेत्र में मुक बधीर मवेशियों पर इन दिनों लम्पी वायरस का कहर जारी है पशु पालक इस बिमारी को लेकर खासे चिंतित हैं, धरतीपुत्रों के माथे पर चिंता की परछाई इतनी छाई की इस लम्पी वायरस से मवेशियों को कब निजात मिलेगी,यह कहाना अभी जल्दबाजी होगी,यदी लम्पी वायरस पर काबु नही पाया तो इस वायरस से मवेशियों की मौत भी होने से इंकार नहीं किया जा सकता है, मेहनत मजदूरी कर दो वक्त की रोजी रोटी कमाने वाले गरीब धरती पुत्र आख़िर किसे सुनाएं अपना दुखड़ा आज हम मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के बाजना में भील प्रदेश संगठन ने क्षेत्रीय समस्याओं के साथ साथ पशुओं में फेल रहे लम्पी वायरस के इलाज व पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं होने से नाराजगी जाहिर की व एक ज्ञापन रतलाम जिला कलेक्टर को सौंपा ताकी मवेशियों का ईलाज हो सके इधर भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल,संजय टाक, पशुपालकों के साथ पशु स्वास्थ्य केंद्र पंहुचे व अधिकारियों से चर्चा की वहीं जनपद अध्यक्ष कैलाश मुणीया ने भी नाराजगी जताई तथा आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की
Write to धर्मेन्द्र सोनी