दुनिया

लेबनान और इस्राईल के बीच समुद्री सीमाओं के रेखांकन व निर्धारण को लेकर हुआ सीमा समझौता

लेबनान और इस्राईल के बीच समुद्री सीमाओं के रेखांकन व निर्धारण के एक समझौते पर हस्ताक्षर हो गये।

इस्राईली मीडिया ने समुद्री सीमाओं के ब्योरे पर लेबनान के साथ अपनी सरकार के समझौते पर हस्ताक्षर की सूचना दी है।

फ़ार्स समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिणी लेबनान में स्थित नाक़ूरा में स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ की शांति सेना (UNIFIL) के शिविर में इस्राईल और लेबनान ने समुद्री सीमाओं के रेखांकन के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस्राईली मीडिया ने नाक़ूरा में समझौते पर हस्ताक्षर समारोह की समाप्ति की घोषणा करते हुए कहा कि दोनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडल समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद नाक़ूरा छोड़कर चले गये।

अल मयादीन नेटवर्क ने यह भी बताया कि लेबनान के एक प्रतिनिधिमंडल ने लेबनान की जलसीमा से ज़ायोनी नौकाओं के निकलने को सुनिश्चित बनाने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए नाक़ूरा का दौरा किया था।

इस रिपोर्ट के अनुसार लेबनानी सेना की कमान द्वारा लेबनानी जलसीमा से इस्राईली नौकाओं के प्रस्थान के सुनिश्चित होने के बाद, लेबनानी प्रतिनिधिमंडल भी नाक़ूरा के लिए रवाना हुआ।

इससे पहले मीडिया ने खबर दी थी कि अमेरिकी दूत बीती रात बैरूत के दौरे के बाद रास नाक़ूरा के क्षेत्र में जाएंगे जहां लेबनान और इस्राईल के बीच सीमांकन समझौते पर अप्रत्यक्ष रूप से हस्ताक्षर किए जाएंगे।