देश

विप्र फ़ाउंडेशन बांसवाड़ा का शिक्षाविद् महासम्मेलन दत्त मंदारेश्वर स्थित हाल में संपन्न हुआ : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

विप्र शिक्षाविद् महासम्मेलन में हुआ मंथन

विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा का शिक्षाविद् महासम्मेलन दत्त मंदारेश्वर स्थित हाल में संपन्न हुआ । सम्मेलन का शुभारंभ भगवान परशुराम की मूर्ति,माता सरस्वती, वेद माता गायत्री के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ ही विप्र प्रार्थना के साथ हूवा।सम्मेलन के मुख्य अतिथि शिक्षा उपनिदेशक महेंद्र त्रिवेदी ,मुख्य वक्ता CBEO प्रकाश पंड्या, विशिष्ट अतिथि CBEO जयदीप पुरोहित, गर्ल्स कॉलेज प्राचार्य सरला पंड्या, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्राचार्य मधु उपाध्याय, कॉलेज आचार्य डॉ राजेश जोशी, नरेंद्र पानेरी, सेवानिवृत व्याख्याता दिनेश द्विवेदी, विशाल उपाध्याय, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष योगेश जोशी ने की । अतिथियों का स्वागत जिला महामंत्री जनक भट्ट, बांसवाड़ा तहसील अध्यक्ष सुभाष चन्द्र पंड्या, नगर संयोजक प्रज्ञेश पंड्या, नगर अध्यक्ष ईश्वर दास वैष्णव, जिला प्रवक्ता अमित शुक्ला,नगर मंत्री लोकेश आचार्य, कोषाध्यक्ष के के शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष अशोक पुरोहित, नगर महामंत्री प्रदीप शर्मा, जिला महामंत्री ग्रामीण नवनीत त्रिवेदी, नगर कोषाध्यक्ष कैलाश जोशी, विप्र संरक्षक मंडल सचिव ललित कुमार जोशी ने किया । कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया । विप्र फाउंडेशन की जानकारी मंडल सचिव ललित कुमार जोशी ने दी। स्वागत उद्बोधन विप्र यज्ञोपवीत संयोजक राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने किया ।

मुख्य अतिथि CDEO महेंद्र त्रिवेदी ने अपने व्याख्यान में बताया की पूर्व की शास्त्रोक्त विधियों के द्वारा परस्पर सहयोग की भावना जागृत करने के बारे में बताया ।इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रकाश पंड्या ने विप्र समाज के विद्यार्थियों के शैक्षिक उन्नयन में विप्र शिक्षाविदों का योगदान विषय पर व्याख्यान दिया ।उन्होंने बताया की विप्र बालकों में समाज के प्रति अपना रुझान बढ़ाने की लिए उनको संस्कारों से जोड़ने की महत्ता को बताना चाहिए, उसमे विप्रता के अर्थ को समझना आवश्यक है । जिलाध्यक्ष योगेश जोशी ने संगठन के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने बताया की आगामी 26 जनवरी बसंत पंचमी पर विप्र युवक युवती परिचय सम्मेलन और विप्र यज्ञोपवीत कार्यक्रम की जानकारी बताई । परशुराम आमंत्रण यात्रा के बारे में भी बताया ।

इस अवसर पर भरत पंड्या , कन्हैयालाल वैष्णव, वनेश्वर त्रिवेदी, दिनेश द्विवेदी , मनोज जोशी, उमाकांत जोशी, सुभाष त्रिवेदी, राजेंद्र प्रसाद पंड्या, कौशल पंड्या, कृष्णकांत जोशी, गिरिराज जोशी, विमल चौबीसा, विनोद चोबीसा, नीरज श्रीमाल,मयंक रेणुबाला भट्ट सहित अनेक शिक्षाविद् उपस्थित थे ।

इस अवसर पर सामूहिक रूप से संकल्प लिया गया की वर्ष में तीन बार एकत्र आयेगे,समाज हित में सकारात्मक सहयोगी बनेंगे।
कार्यक्रम का संचालन महिला जिलाध्यक्ष कीर्ति आचार्य ने किया और आभार ललित कुमार जोशी ने माना । उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता अमित शुक्ला ने दी।
कार्यक्रम का समापन शांतिपाठ के साथ हूवा वही समस्त विप्र शिक्षाविद ने भोजनमंत्र के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण किया।