देश

विप्र वाहिनी ने ब्राह्मण विरोधी ट्वीट करने पर ज़िला कलेक्टर बांसवाड़ा व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

*विप्र वाहिनी (विप्र फाउंडेशन) बांसवाड़ा ने पुलिस विभाग की ऑफिशियल ट्विटर हेंडल पर ब्राह्मण विरोधी ट्वीट करने पर जिला कलेक्टर बांसवाड़ा व मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार के नाम सौंपा ज्ञापन*

विप्र वाहिनी के प्रदेश महामंत्री धर्माचार्य डॉ. विकास भाई भट्ट ने बताया की बांसवाड़ा पुलिस विभाग के ऑफिशल टि्वटर हैंडल से किया गया ट्वीट जिसमें ब्राह्मणों को अत्याचारी बताया गया जिससे ना केवल विप्र फाउंडेशन अपितु सम्पूर्ण प्रदेश के सर्व ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है पुलिस प्रशासन सामाजिक सौहार्द के लिए सबसे जिम्मेदार विभाग है और सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के लिए अशोभनीय टिप्पणी करना दुर्भाग्य पूर्ण निंदनीय घटना है उक्त ब्रह्माण विरोधी विकृत मानसिकता के जिम्मेदार अधिकारीयों को इस तरह की जातिगत टिप्पणी करने का कोई अधिकार प्राप्त नहीं है

उक्त ट्वीट से समाजिक समरसता बिगाड़ने व बाकी जाती समाजों में ब्राह्मणों के प्रति विद्वेष पूर्ण दुर्भावना फेले और समाजिक सौहार्द बिगड़े ऐसे शब्दों का प्रयोग किया गया था इतनी बड़ी घटना का दोष पुलिस विभाग के एक छोटे कर्मचारी पर डालकर जिम्मेदार बड़े अधिकारी बचना चाह रहे हैं विप्र युवा प्रदेश संघठन मंत्री हेमेंद्र पंड्या ने कहा कि जो ट्वीट मेसेज हे उसमे जिला पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा का फोटो लगा हुआ हे और जिला अधिकारियों के बिना निर्देशन के ऑफिशयल ट्विटर हेंडल पर कोई ट्वीट कर दे यह ब्राह्मण समाज स्वीकार्य नहीं कर सकता इसलिए अविलम्ब उक्त ट्विटर हैंडल के जिम्मेदार दोषियों पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिए सर्व ब्राह्मण समाज बांसवाड़ा की तरफ से विप्र वाहिनी (विप्र फाउंडेशन) ने ज्ञापन दियाहै

इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के प्रदेश सचिव ललित जोशी, विप्र वाहिनी जिला अध्यक्ष दिपक जोशी, विप्र युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विनय भूषण भट्ट जिला महामंत्री अमीत दीक्षित ,विप्र फाउंडेशन जिला महामंत्री नवनीत त्रिवेदी, चंद्रशेखर शर्मा, विफा बांसवाड़ा नगर अध्यक्ष ईश्वरलाल वैष्णव , राजेश आचार्य, विप्र वाहिनी जिला संवरक्षक गिरीश पंड्या, जुगल उपाध्याय, पुनीत दवे, राघव वैष्णव, ललित मोहन जोशी , ललित जोशी, कैलाश वोरा आदि जिला पदाधिकारी मौजूद रहे