देश

शरद यादव का कुशलगढ़, झाबुआ, रतलाम, व मामा बालेश्वर दयालु के आश्रम बामनिया से था गहरा नाता : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी की क़लम से, नहीं रहें jdu के पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ मध्यप्रदेश के झाबुआ, रतलाम, व मामा बालेश्वर दयालु के आश्रम बामनिया से था गहरा नाता, पूर्व विधायक फतेहसिंह व भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी ने जताया शोक, JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन हो गया है. उनकी बेटी ने इस खबर की पुष्टि कर दी है. 75 साल की उम्र में शरद यादव ने अंतिम सांस ली है. बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले शरद यादव का जाना सभी को शोक में डुबो गया है. उनकी समाजवाद वाली राजनीति ने उन्हें जनता के बीच लोकप्रिय बना दिया था. लेकिन अब उस महान नेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उनका निधन हुआ शरद यादव के निधन से कुशलगढ़ विधानसभा में शरद जी के नजदीक रहे पुर्व विधायक फतेहसिंह डामोर भारतीय ट्रायबल पार्टी बिटीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा, एडवोकेट शिवबंर सिंह भाजपा नेता पुर्व संसदीय सचिव भीमाभाई डामोर ने जताया शोक