उत्तर प्रदेश राज्य

#शाहजहाँपुर ज़िलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान का शुभारंभ : योगेश वाजपेई की रिपोर्ट!

Yogesh Bajpai
============
शाहजहाँपुर/दिनांक 01.02.2023/जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा संचालित डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान का शुभारंभ ।
कलेक्ट्रेट परिसर से कूड़ा कलेक्शन वाहनों को हरी झण्डी दिखा कर किया। यह अभियान 1 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक चलाया जाएगा कार्यक्रम के अंतर्गत सभी मोहल्लों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य कराया जा रहा है, इसमें सूखा कूड़ा एवं गीला कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए भी प्रबंध किए गए हैं तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने तथा कूड़े के सही निपटान के लिए प्रेरित करने हेतु यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन उपरान्त इसका वेस्ट कलेक्शन सेन्टरों पर निस्तारण किया जायेगा। उन्होने कहा कि कूड़ा जमा होने से तमाम बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ जाता है। कूड़े का सही प्रकार से निस्तारण होने पर तमाम होने वाली बीमारियों को भी रोका जा सकता है। उन्होने सभी से अपील करते हुये कहा कि कुड़े को कुड़ेदान में ही डाले, एवं सूखा कूड़ा तथा गीला कूड़ा अलग अलग करके रखे। इधर-इधर घरों के आस पास या रोडों पर कूड़ा न फेके। जिलाधिकारी ने नगर निगम द्वारा चलाये जाने वाले इस अभियान की सराहना भी की, उन्होने नगर निगम द्वारा चलाये जाने वाले इस अभियान को अच्छी पहल बताया।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त एसके सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।