उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर : जनसेवा केन्द्र संचालक सहित पांच शातिर अभियुक्त गिरफ़्तार : लैपटाप, मोबाइल, सिम, स्कैनर, पैनड्राइव, मोहर, आदि दस्तावेज़ बरामद!

Ahasas Apne Apne
=============
जनसेवा केन्द्र संचालक सहित पांच शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
लैपटाप, मोबाइल, सिम, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, डाक्यूमेंट स्कैनर, फिंगर प्रिन्ट रीडर,पैनड्राइव, मोहर, आधार कार्ड, अन्य इलैक्ट्रानिक उपकरण एवं कूट रचित दस्तावेज बरामद

शाहजहांपुर । नीरज सिंह प्रभारी साइबर क्राइम मय पुलिस टीम थाना क्षेत्र कांट में गश्त पर थे। थाना कांट पुलिस टीम मिली जिससे साइबर अपराध के रोकथाम हेतु बातचीत की जा रही थी कि मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि मदनापुर रोड पर स्थित विनोवा भावे स्कूल के पास अरुण कुशवाहा के जनसेवा केन्द्र पर इस समय कुछ संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है जो जनसेवा केन्द्र पर अपने कार्य व आधार कार्ड से पैसे निकालने वाले व्यक्तियों के खातो से फ्राड कर पैसे निकालते है तथा वर्तमान में जनसेवा केन्द्र पर अपराध करने के लिये एकत्रित हुये है।

इस सूचना पर विश्वास कर साइबर क्राइम पुलिस टीम व थाना कांट की संयुक्त पुलिस द्वारा अरुण कुशवाहा के जनसेवा केन्द्र पर जाकर दविश देकर अरुण कुशवाहा पुत्र ओम प्रकाश, अमित यादव पुत्र प्रेम पाल, संदीप पाल पुत्र भीमसेन पाल, तौसीफ अली पुत्र मकबूल अली , ऋतिक तिवारी बीरेश तिवारी को मौके से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से लैपटाप, मोबाइल, सिम, फिंगर प्रिन्ट स्कैनर, डाक्यूमेंट स्कैनर, फिंगर प्रिन्ट रीडर, पैनड्राइव, मोहर, आधार कार्ड, अन्य इलैक्ट्रानिक उपकरणएवं कूट रचित दस्तावेज बरामद किये गये तथा अभियुक्त अरविन्द पुत्र रामसिंह निवासी विक्रमपुर थाना कांट मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा है, बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कांट पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।