उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर : डिब्बों को पीछे छोड़कर आगे निकला सतलुज एक्सप्रेस का इंजन, कई घंटे तक बाधित रहा ट्रैक : आर्येद्र सिंह की रिपोर्ट

आर्येद्र सिंह हर खबर
===========
·
डिब्बों को पीछे छोड़कर आगे निकला सतलुज एक्सप्रेस का इंजन, कई घंटे तक बाधित रहा ट्रैक।

मीरानपुर कटरा। रेलवे स्टेशन के पास सोमवार तड़के सुबह सात बजे बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। बरेली से शाहजहांपुर की तरफ जा रहे सतलुज एक्सप्रेस कटरा क्रॉसिंग पर ट्रेन के डिब्बे छूट गए और ट्रेन का इंजन आगे चला गया एक्सप्रेस का इंजन बोगियों से अलग होने की जानकारी होते ही अफसरों से लेकर यात्रियों में अफरा तफरी मच गईं। बताया जा रहा है कि सतलुज एक्सप्रेस के इंजन और कोच की कंपलिंग टूट गई। इस वजह से इंजन सभी डिब्बों को छोड़कर कई मीटर आगे निकल गया। इस पूरी घटना का वहां खड़े किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive
शाहजहांपुर

➡चलती ट्रेन से इंजन हुआ अलग

➡गंगा सतलुज एक्सप्रेस का इंजन हुआ अलग

➡1 किलोमीटर आगे निकल गया था इंजन

➡इंजन अलग होने से यात्रियों में मचा हड़कंप

➡शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर हो रही जांच

➡मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के पास का मामला

tv24 networks
@Tv24networks

#उत्तर_प्रदेश_शाहजहांपुर
चलती ट्रेन से इंजन हुआ अलग,
गंगा सतलुज एक्सप्रेस का इंजन हुआ अलग,
1 किलोमीटर आगे निकल गया था इंजन,
मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के पास का मामला…