उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर, नहीं रुक रहा है अवैध जमीनों पर कब्ज़ा, भू माफ़िया का गुंडाराज क़ायम, ग़रीबों को नहीं मिल रहा न्याय : योगेश वाजपेई की रिपोर्ट!

 

Yogesh Bajpai
=============
·
नहीं रुक रहा है अवैध जमीनों पर कब्जा भू माफिया गुंडाराज कायम गरीबों को नहीं मिल रहा न्याय दर-दर भटकने को मजबूर।
भाजपा विधायक चेतराम व उनके पुत्र ने किया,गरीब विधवा की ज़मीन पर अपना जबरन कब्जा
सत्तापक्ष सत्ता के नशे में मदमस्त चूर,भाजपा विधायक व उनके दबंग गुर्गे निरंतर गरीबो की ज़मीनो पर करा रहे है,अवैध कब्ज़ा।

शाहजहांपुर,
सत्तापक्ष सत्ता के नशे में मदमस्त भाजपा विधायक व उनके गुर्गे निरंतर गरीबो की ज़मीनो पर अपना कब्जे कर रहे है,और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, का पूरी तरह सें फर्ज़ी ढिंढोरा पीटने वाली,ये भाजपा सरकार,इन भू-माफिया विधायक व सांसदो के विरुद्ध उठ रही,लगातार गरीबो की आवाज़ तक सुनने को तैयार नही हो रही है,जी हां यह सच है,कि हम बात कर रहे है,पुवायां सें वर्तमान भाजपा विधायक चेतराम जी की जो निरंतर गरीबो की ज़मीनो पर अपना जबरन तरीक़े सें अवैध करा रहे है।शासन और प्रशासन में बैठे सत्ता की ताल पर थिरकने वाले सरकार के कारिंदे आंखो पर काली पट्टी बांधकर खुलेआम बेचारी गरीब जनता को लुटते हुए देख रहे है।हालांकि पूरे प्रदेश में भाजपा नेताओ द्वारा,इसी प्रकार की लूट का सिलसिला,अभी भी बतौर जारी है।लेकिन हम आपको शाहजहांपुर के पुवायां क्षेत्र के भाजपा विधायक चेतराम उनके पुत्र नीरज तथा साले लालजीत द्वारा गरीब विधवा की ज़मीन पर जबरन किए गए,अवैध क़ब्जे के मामले सें सीधा रूबरू करा रहे हैं पुवायां क्षेत्र के ही विकासखंड सिधौली के ग्राम गुधनी मजरा निवासी गोदावती पत्नी स्वर्गीय ईश्वरी की गाटा संख्या 156 रकबा 0.6070 हेक्टेयर बेशकीमती राजमार्ग के किनारे की ज़मीन पर जबरन कब्जा करते हुए,जेसीबी सें न्यू खुदवाकर,उस पर दीवारे खड़ी कर फाटक लगवा दिया गया।पीड़िता गोदावती द्वारा विरोध करने पर उसे धक्के देकर गिरा दिया,तथा धमकी भी दी,कि बुढ़िया तुझे इसी नींव में ही जिंदा दफ़न व चुनवा देंगे,निराश्रित गरीब विधवा गोदावती विधायक व उसके गुर्गों सें इतनी भयभीत हुई,कि अपना घर और गांव छोड़कर अपने भाई के पास दूसरे गांव में शरण लेकर रह रही है।पीड़िता द्वारा विधायक द्वारा की गई कब्जे की कार्रवाई को लेकर ज़िलाप्रशासन के बड़े आलाअधिकारियो सें लेकर मुख्यमंत्री तक अपनी गुहार लगाई गई।लेकिन उसकी आवाज नक्कारखाने में तूती की आवाज ही साबित हो रही है।कोई भी उस पीड़िता की आवाज़ तक सुनने को तैयार नही है।सत्ता की ताल पर थिरकते सरकार के अधिकारी व कर्मचारी अपने कानो में तेल डाले व आंखों पर काली पट्टी बांधे जनता के साथ हो रही लूट को निरंतर नजरअंदाज करते दिखलाई पड़ रहे है,क्या यही है,भाजपा के स्वराज वह अच्छे दिन के नारे का ।
सबका साथ सबका विकास क्या बात है।