उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर : पूरे मुस्लिम समाज ने गले लगकर दी होली की बधाई : योगेश वाजपेई की रिपोर्ट!

Yogesh Bajpai
==============
पूरे मुस्लिम समाज ने गले लगकर दी होली की बधाई ।
जनपद शाहजहांपुर के सिंधौली की ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में मुस्लिम समुदाय ने पुरानी परंपरा निभाते हुए सभी हिंदुओं को गले लगाकर रंगो का त्यौहार होली के पर्व की बधाई दी l

ग्राम भटपुरा रसूलपुर की यह परंपरा है कि सबसे पहले हिंदू समाज पुरानी मस्जिद की चौपाल पर होली मिलता है, और पूरा मुस्लिम समाज हिंदुओं के लिए जलपान की विशेष व्यवस्था करता है। वह सभी को गले लगाकर होली के पर्व की बधाई देता है, ग्राम के बुजुर्गों का कहना है कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है ,और हम सभी की इच्छा है कि हमारी यह परंपरा पूरे देश में फैले ।

ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां पर 60% मुस्लिम एवं 40% हिंदू परिवार हैं जो कि प्रेम भाव से एक साथ रहते हैं। इस प्रेम भाव के कारण ही हमारा गांव सदैव स्वच्छ एवं हरियाली युक्त रहता है ,विकास कार्य में सभी का हमेशा सहयोग रहता है और इसी सहयोग की दम पर ग्राम पंचायत भटपुरा रसूल पुर प्रदेश की टॉप टेन सूची में शामिल है l सभी ग्रामवासी यही चाहते हैं कि सभीमुस्लिम परिवार होली मनाएं और हम सभी हिंदू ईद मनाए और मिलजुल कर एक साथ रहे l
ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर
अनिल कुमार गुप्ता