उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर : मुग़लकालीन सिक्को को धोखाधडी से बेंचने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश, 2 गिरफ़्तार : गोलू गुप्ता की रिपोर्ट

Golu Gupta
=======
//सरस्वती मंथन न्यूज शाहजहांपुर //
शाहजहांपुर
================
थाना तिलहर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,
“मुगलकालीन कूटरचित सिक्को को धोखाधडी कर अवैध धन अर्जित करने के उद्देश्य से कपट पूर्वक अच्छे दामों में बेंचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 02 अभियुक्तो के किया गिरफ्तार ।”

श्री एस. आनन्द, पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे, श्री संजीव कुमार बाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं श्री वी0एस0 वीर कुमार, क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्येवेक्षण में थाना तिलहर को मिली बडी कामयाबी ।

*दिनांक 03.10.2022 को श्री राजकुमार शर्मा, प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर के नेतृत्व मे थाना तिलहर की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय 20.15 बजे बस स्टैण्ड से 02 अभियुक्तो 1.अनूप कुमार 2. सूरज को गिरफ्तार कर लिया शेष 02 अभियुक्त 1.अनिल 2.रजनीश मौके से फरार हो गये । जिनकी गिरप्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है । अभियुक्तो के कब्जे से मुगलकालीन लोटे पर अंकित अरबी फारसी भाषानुमा मे पीली धातु के ऊर्दू छपे मुगलकालीन 230 सिक्के बरामद हुये । गिरफ्तारी व बरामदगी के अधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।*

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
बस स्टैण्ड से, दिनांक 03.10.2022 व समय 20.15 बजे

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. अनूप कुमार पुत्र कमलेश निवासी ग्राम खफ्टी थाना कांठ जिला शाहजहाँपुर ।
2. सूरज पुत्र शिवराम निवासी खफ्टी थाना कांठ जिला शाहजहाँपुर

*फरार अभियुक्तगण का विवरणः-*
1. अनिल निवासी चारखम्भा थाना कोतवाली चौक शाहजहांपुर
2. रजनीश पुत्र हरीशचन्द्र नि0ग्रा0 नगला जाजू थाना काठं जिला शाहजहांपुर

*बरामदगी विवरणः-*
1.एक काला बैग
2.मुगलकालीन लोटे पर अंकित अरबी फारसी भाषानुमा बर्तन जिसके मुँह पर कटोरी नुमा ढक्कन है ।
3. लोटे मे कुल 230 सिक्के मुगलकालीन पीली धातु के सिक्के जिन पर ऊर्दू फारसी में कुछ लिखा है ।
4.एक मोबाइल TECHNO POVA नीला कलर
5.1070 रुपये

*पूछताछ का विवरण-*
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण अनूप व सूरज ने पूछताछ पर बताया कि धन कमाने के उद्देश से हम लोग जाली सिक्को के ऊपर पीली धातू की पर्त चढाकर उसके उपर मुगलकालीन उर्दू अक्षर डाई से तैयार कर सोने जैसे बना देते है कू