उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर : राशिद ने एमए फ़ारसी में किया यूनिवर्सिटी टॉप, राज्यपाल से मिलेगा गोल्ड मेडल!

Ahasas Apne Apne
============
राशिद ने एमए फारसी में किया यूनिवर्सिटी टॉप
29 दिसंबर को बरेली में दीक्षांत समारोह में राज्यपाल से मिलेगा गोल्ड मेडल

शाहजहांपुर । जीएफ कालेज के फारसी विभाग से एमए करने वाले राशिद हुसैन ने एमए फारसी में यूनिवर्सिटी टॉप किया है। उनको महात्मा ज्योतिबाफुले रूहेलखण्ड यूनिवर्सिटी बरेली के दीक्षांत समारोह में 29 दिसंबर को राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के द्वारा फारसी भाषा में टॉप करने पर गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। राशिद ने एमए फारसी में 75.78 प्रतिशत अंकों के साथ यूनिवर्सिटी टॉप किया है।

एमनजई जलालनगर के डा. यूसुफ अली खां गौहर व आयशा खातून के पुत्र राशिद ने जीएफ कालेज से व्यक्तिगत छात्र के रूप में परीक्षा दी थी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय विभागाध्यक्ष डा.जीए कादरी और माता पिता के आशीर्वाद को दिया है। राशिद भविष्य में पीएचडी करके प्रोफेसर बनना चाहते हैं। उनकी सफलता पर जीएफ कालेज के प्राचार्य डा. मो. तारिक , डा. जीए कादरी, सैयद अनीस अहमद, डा. फैयाज अहमद, डा. साजिद खान, डा. अरशद खान, डा. आसिफ खान, मोहम्मद अयूब, इशरत सगीर, शादाब खां आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है। बता दें कि राशिद हुसैन ने हिन्दी साहित्य व उर्दू साहित्य में भी परास्नातक किया है। वह उर्दू त्रैमासिक पत्रिका उफुक ए नौ के सम्पादक भी हैं। राही और जुगनू उपनाम से वह लेखन व साहित्य से जुड़े हैं।