उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर : समाजवादी पार्टी को लगा ज़ोर का झटका, महानगर अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ दिया इस्तीफ़ा : योगेश वाजपेई की रिपोर्ट

Yogesh Bajpai
===========
समाजवादी पार्टी को लगा जोर का झटका।
*********************************
सपा के महानगर अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ दिया इस्तीफा
राष्ट्रीय अध्यक्ष व निवर्तमान जिलाध्यक्ष पर गलत नीतियों के लगाए आरोप
भाजपा के मंत्री के करीबी शिवम वर्मा की मौजूदगी में सपाईयों ने दिया इस्तीफा

शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कपिल वर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ सपा से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी की गलत नीतियों के चलते इस्तीफा दिया है। जिससे समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। मीडिया वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी जनपद में एक ब्यक्ति विशेष की बनकर रह गई है। सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष तनवीर खां अपनी मनमानी करते है। वह कार्यकर्ताओं को सम्मान नही देते है। उन्हें हर चुनाव में स्वयं के लिए टिकट चाहिए होता है। वही सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि वह 2004 से पार्टी से जुड़े है लेकिन पिछले लगभग दो सालों से पार्टी में सम्मान नही मिल रहा है। जिससे वह पार्टी से नाखुश होकर पार्टी से इस्तीफा दे रहे है। इस दौरान वित्त मंत्री के करीबी शिवम वर्मा भी मौजूद रहे। जिससे कयास लगाए जा रहे है कि महानगर अध्यक्ष भाजपा में जा सकते है। लेकिन उन्होंने भाजपा में जाने को सिरे से खारिज कर दिया। इस्तीफा देने बालों में वरुण दीक्षित, महानगर उपाध्यक्ष, सज्जाद खान, अमित अवस्थी, जवाहर सिंह टुटेजा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, आसिफ मौलाना महानगर महासचिव, साहिल खान, सौरभ यादव, अर्पित टण्डन, सुधांशु दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।