उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर : 1 किलो अफ़ीम के साथ 3 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ़्तार : गोलू गुप्ता की रिपोर्ट

Golu Gupta

//सरस्वती मंथन न्यूज शाहजहांपुर //
शाहजहांपुर
==============
थाना पुंवायां पुलिस को मिली बडी कामयाबी,
अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे 01 करोड रुपये कीमत की फाइन क्वालिटी की 01 किलो अफीम बरामद, 03 नाजायज चाकू, 01 गाडी ईको संख्या UP 25 CM 6952 की नम्बर प्लेट, 01 पारदर्शी डब्बे में बरामद नकदी 530/- रूपये, 03 मोबाइल व 06 क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड के साथ 03 मादक पदार्थ तस्करो को किया गिरफ्तार ।*

श्री एस. आनन्द, पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद मे मादक पदार्थो की रोकथाम व मादक पदार्थ तस्करो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे, श्री संजीव कुमार बाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं श्री पंकज पन्त, क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण मे थाना पुवायां पुलिस को मिली बडी कामयाबी ।

दिनाँक 30.09.22 को श्री प्रदीप कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना पुंवायाँ की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय 20.30 बजे नवाबपुर गंगा नहर के पुल के पास थाना पुंवायाँ से 03 अभियुक्तो 01. महेशपाल (300 ग्राम अफीम) 02. सर्वेश कुमार उर्फ सुभाष (400 ग्राम अफीम) 03. श्यामवीर (300 ग्राम अफीम) को मादक पदार्थ कुल मात्रा 01 किलोग्राम अवैध अफीम मय गाडी ईको संख्या UP 25 CM 6952 की नम्बर प्लेट तथा एक पारदर्शी डब्बे में बरामद नकदी व मोबाइल व कार्ड तथा 03 नाजायज चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरुद्ध सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-*
नवाबपुर गंगा नहर के पुल के पास थाना पुंवायाँ से, दिनांक 30.09.2022 व समय 20.30 बजे

*गिरफ्तार अभियुक्तगण -*
1. महेशपाल पुत्र जसवीर सिंह नि0 ग्राम नवादा विल्सडी थाना फरीदपुर जिला बरेली ।
2. सर्वेश कुमार उर्फ सुभाष पुत्र चरन सिंह नि0 ग्राम नवादा विल्सडी थाना फरीदपुर जिला बरेली ।
3. श्यामवीर पुत्र कृष्ण पाल नि0 ग्राम नगटिया थाना निगोही जिला शाहजहापुर ।

*बरामदगी -*
01. 01 किलोग्राम अवैध अफीम (अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे अनुमानित कीमत करीब 01 करोड रूपये)
02. एक गाडी ईको संख्या UP 25 CM 6952 की नम्बर प्लेट ।
03. एक पारदर्शी डब्बे में बरामद नकदी 530/- रूपये, 03 मोबाइल व 06 क्रेडिट एवं डेबिट कार्ड ।
04. 03 नाजायज चाकू ।

*पंजीकृत अभियोग -*
1.मु0अ0सं0 814/22 धारा 8/18 NDPS ACT बनाम महेशपाल
2.मु0अ0सं0 815/22 धारा 8/18 NDPS ACT बनाम सर्वेश उर्फ सुभाष
3.मु0अ0सं0 816/22 धारा 8/18 NDPS ACT बनाम श्यामवीर
4.मु0अ0सं0 817/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम महेशपाल
5.मु0अ0सं0 818/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम सर्वेश उर्फ सुभाष
6.मु0अ0सं0 819/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम श्यामवीर

*विवरण पूछताछ-*
अभियुक्तो ने दौराने पूछताछ बताया कि जो अफीम हम लोगो के पास से बरामद की गयी है वह अफीम फरीदपुर निवासी जनपद बरेली के एक व्यक्ति से ली थी साहब पुलिस द्वारा पकडे जाने पर नाम ना खुल जाने के डर से इस धन्धे मे कोई भी अपनी असली पहचान नही बताता है उसने भी हमे अपना नाम व पता नही बताया था । अफीम के धन्धे मे भारी मुनाफा है अतः हम लोग इस धन्धे को करने लगे थे । पहले हम जनपद शाहजहापुर को छोडकर अन्य जनपदो मे इस तरह का कार्य करते थे । परन्तु आज जनपद शाहजहाँपुर जनपद मे बेचने की फिराक मे थे व आस-पास के क्षेत्र के भागो व ट्रक चालको को बेचने की योजना बना रहे थे कि पकडे गये । चूँकि हमारा माल ढाबे व ट्रक चालको से आसानी से खरीद लिया जाता है एव पुलिस या अन्य किसी को कोई शक नही होता है । बिक्री की गयी अफीम से हुए भारी मुनाफे मे हम तीनो बराबर हिस्सो मे बाँट लेते है । पकडे जाने पर अपनी आत्मरक्षा के लिये हम हमेशा अपने साथ नाजायज चाकू रखते है । हमने सारी बाते आपको सच सच बताई है ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -*
1.श्री प्रदीप कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर ।
2.उ0नि0 राकेश कुमार सिँह, थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर ।
3.का0 जतिन चौधरी थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर ।
4.का0 अक्षय बालियान थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर ।
5.का0 मनोज कुमार थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर ।
6.का0 अंकुर मलिक थाना पुवायां जनपद शाहजहाँपुर ।