देश

#शिवसेना नेता संजय #राउत, #राहुल गांधी के साथ 12 किलोमीटर की #भारत_जोड़ो_यात्रा में शामिल हुए!

शिवसेना के उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि वो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को राजनीतिक यात्रा नहीं मानते.

उन्होंने कहा कि वह राहुल के साथ 12 किलोमीटर की यात्रा में शामिल हुए और वो उनके लिए रोमांचक अनुभव था.

उन्होंने कहा कि बाला साहेब ठाकरे का जम्मू-कश्मीर से एक भावनात्मक लगाव थे इसलिए वे यहां आए. संजय राउत ने कहा, ”भारत जोड़ो यात्रा जब महाराष्ट्र आई थी शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे शामिल हुए थे.अब वे इसमें शामिल होने जम्मू आए हैं.”

उन्होंने कहा, “पिछले कई सालों से जम्मू-कश्मीर में कोई बदलाव नहीं दिखा है. जम्मू पहुंचा तो आश्चर्य हुआ कि आज भी जम्मू-कश्मीर में वही प्रश्न हैं जो पहले थे.”

संजय राउत ने जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “केंद्र और राज्य सरकारें बदलीं, राजनीति बदली लेकिन कश्मीरी पंडितों, विस्थापितों और यहां के नौजवानों के सवाल जस के तस हैं. अब तो गवर्नर का राज चल रहा है. सीएम निवास खाली पड़ा है.जम्मू-कश्मीर छोटा सा राज्य. लेकिन अब भी कोई बदलाव नहीं दिखता.”

उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी 2014 में जम्मू-कश्मीर के नाम पर वोट मांगे थे. लेकिन यहां के युवा बेरोज़गार हैं. अनुच्छेद 370 हटाने के समय कहा गया था कि उद्योग आएंगे, रोज़गार बढ़ेगा. कश्मीर स्वर्ग बनेगा. लेकिन स्वर्ग कहीं नहीं दिखा.”