दुनिया

सऊदी अरब के विदेश मंत्री और ईरान के विदेश मंत्री ने फ़ोन पर बात की, क्या बात हुई जानिये!

सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फ़ैसल बिन फ़रहान और ईरान के विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुलाहयन के बीच रविवार को फ़ोन पर बात की.

बात के दौरान, दोनों नेताओं ने आपसी हित के मुद्दों और ‘हालिया त्रिपक्षीय समझौते’ पर चर्चा की.

बीते महीने ही दोनों देशों के बीच दोबारा राजनयिक रिश्ते कायम करने पर सहमति बनी थी और दोनों देशों ने कहा कि वह अगले दो महीने में अपने दूतावास खोलेंगे.

ईरान के विदेश मंत्रालय ने इस बातचीत की जानकारी देते हुए लिखा, “ईरानी विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुलाहयन और सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फ़ैसल बिन फ़रहान ने संबंधों के सकारात्मक रुझान पर ख़ुशी व्यक्त की और पड़ोसी नीति का विस्तार करने के संकल्प को ज़ाहिर किया.”

“दोनों शीर्ष राजनयिकों ने ईरान-सऊदी अरब समझौते की वर्तमान परिस्थिति और उनकी आगामी बैठक पर भी चर्चा की. बिन फ़रहान ने ईरानी और सऊदी अधिकारियों के संपर्क में रहने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया और दोनों पक्षों की मौजूदा कोशिशों को सकारात्मक और संतोषजनक बताया”

चीन की मदद से 10 मार्च को दोनों देशों के बीच ये समझौता हुआ था. 2016 में सऊदी अरब में एक शिया धर्मगुरु को फांसी दिए जाने के बाद ईरानी प्रदर्शनकारी सऊदी अरब के दूतावास में घुस आए थे.

इसके बाद दोनों देशों के राजनयिक रिश्ते टूट गए थे.