दुनिया

सऊदी अरब ने अमेरिका को दिखाया ठेंगा, चीन से ख़रीदे गये विंग लांग-2 ड्रोन विमानों का अनावरण किया : वीडियो

सऊदी अरब ने चीन से ख़रीदे गये ड्रोन विमानों का अनावरण कर दिया है।

सऊदी अरब की वायुसेना ने पहली बार चीन से ख़रीदे गये विंग लांग-2 ड्रोन विमानों का अनावरण किया है।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब की वायु सेना ने पहली बार चीन से ख़रीदे गये विंग लांग-2 ड्रोन विमानों का दक्षिणी सऊदी अरब के शहर ख़मीस मशीत के किंग ख़ालिद एयरबेस पर अनावरण किया।

अरब डिफ़ेंस वेबसाइट के अनुसार मीडिया सूत्रों ने अक्तूबर 2017 में ख़बर दी थी कि सऊदी सेना को चीन से पहला विंग लांग-2 ड्रोन प्राप्त हो गया है। अरब मीडिया लिखता है कि चीन के बाद सऊदी वायु सेना इन ड्रोन्ज़ का पहला प्रयोगकर्ता है।

सऊदी सूत्रों ने इससे पहले सूचना दी थी कि रियाज़ ने चीन से 300 विंग लांग-2 ड्रोन ख़रीदे हैं जो ड्रोन्ज़ के क्षेत्र में चीनी मिलिट्री इन्डस्ट्रीकी सबसे बड़ी बिक्री है।

विंग लांग-2 हाई और मीडियम ऊंचाई वाले ड्रोन के रूप दर्ज किया गया पहली पीढ़ी का बेहतर वर्जन है। यह ड्रोन 11 मीटर लंबा और 4.1 मीटर ऊंचा है, इसके दो पर हैं जिनकी लंबाई 20.5 मीटर है और यह 480 किलोग्राम उपकरण और अनेक हथियार ले जाने की क्षमता रखता है