दुनिया

सऊदी अरब में 15 वर्ष की लड़की ने बेटे को जन्म दिया-जिसके पति की उम्र है 16 वर्ष-जानिए इनके बारे

नई दिल्ली: सऊदी अरब के शहर तबूक में बारहवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र अली अल क़ैसी ने 16 वर्ष की आयु में शादी करी है,जिसके बाद सऊदी मीडिया में उनकी खबरें वायरल हुई थी।

शादी के एक साल के बाद उनकी 15 वर्षीय पत्नी ने एक बेटे को जन्म दिया है,जिसकी फ़ोटो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल होरही हैं,सऊदी अरब में जमकर तारीफ होरही है।

16 वर्षीय अली अल क़ैसी के पिता ने बताया कि मेरे बेटे ने जब शादी कराने की बात कही तो उन्होंने बगैर किसी सवाल जवाब के उसकी शादी करा दी क्योंकि में जानता था मेरा बेटा अब अपनी पत्नी की ज़िम्मेदारी और उसके हक़ अदा कर सकता है।

अली अल क़ैसी की पत्नी ने बगैर सर्जरी के बच्चे को जन्म दिया है और बच्चा और जच्चा दोनों सही सलामत हैं,अली अल क़ैसी को उसके कॉलेज की तरफ से इस ख़ुशी के मौके पे ढेर सारी मुबारकबाद और तोहफे दिये गए हैं।

तथा कॉलेज ने इन दोनों की वजह से परीक्षा को आगे बढाया है और उनको छुट्टी दी है,जो सऊदी अरब में सबसे कम उम्र पिता और माँ के लिये बहुत सम्मान की बात है।