देश

सज्जनगढ़ के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न
सज्जनगढ़ उपखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डुंगरी पाड़ा राठ धनराज में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येंद्र कटारा वार्ड पंच ने की, एवं मुख्य अतिथि राकेश अमलियार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भरत चरपोटा, दिलीप डांगी, धूलजी भाई, मावलाल डांगी, काला भाई, जगमाल कटारा, रावा कामोल, सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की, बालिकाओं के द्वारा प्रार्थना एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात स्वागत उद्बोधन के रूप में श्री भरत कुमार पंचाल संस्था प्रधान द्वारा मंचासीन अतिथियों का शब्द सुमन द्वारा स्वागत किया एवं विद्यालय परिवार की तरफ से समस्त मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया,स्थानी विद्यालय में अध्यनरत बालक बालिकाओं के द्वारा साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया गया एवं अच्छा प्रदर्शन करने वाले बालक बालिकाओं को पारितोषिक देकर के नवाजा गया ,आठवीं बोर्ड परिणाम शत yके लिए सोनल को सम्मानित किया गया, पांचवी बोर्ड में शत प्रतिशत के लिए कालूराम भगोरा को, विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए रतनलाल गरासिया को सम्मानित किया गया, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग सोनल, पायल, मनीषा, श्रेष्ठ और जागरूक अभिभावक के रूप में श्री कालिया कामॉल को सम्मानित किया गया, उद्बोधन जगमाल कटारा, सत्येंद्र कटारा, राकेश अमलियार, गोरसिग मकवाना आदि ने संबोधित किया, और बालकों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी, कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र गुर्जर ने किया और आभार गमना डिंडोर ने किया।\